बधाई हो,,महा पर्व कावड़ यात्रा निर्विद्धन सम्पन्न मान गये , एस एस पी एवम डी एम साहब,,,!हरिद्वार,,!

 


स सम्पादक शिवाकांत पाठक,,,

( वी एस इंडिया न्यूज़, दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार,, स संपादक शिवाकांत पाठक,क्राइम ब्यूरो शाहिद अहमद, संदीप पाठक,,गुलफाम अली,, मोहसिन अली, की ओर से कुशल नेतृत्व हेतु हार्दिक बधाइयाँ,,)












( कभी सरल स्वभाव तो कभी भक्तिमय और कभी बेहद शख्त दिखे प्रमेन्द्र डोभाल )

धरम नगरी हरिद्वार भगवान विष्णु का हृदय कहलाती है,, जहाँ पर साठ हजार ऋषि मुनियों को श्री सूत जी ने श्रीमद भागवत कथा का ज्ञान दिया था,, चार धाम यात्रा का केंद्र विन्दु हरिद्वार पौराणिक मान्यता के अनुसार ऋषि मुनियो की तपो भूमि भी मानी जाती है,, यहाँ पर आने के लिये विचार तो करोड़ों लोंगो के हृदय में आते हैँ, पहुंच वही पाता है जिस पर भगवान नारायण की असीम कृपा बरसती है,, यहाँ समय समय पर होने वाले धार्मिक आयोजनों में एकत्रित होने वाली श्रद्धांलुओं की संख्या बड़े बड़े धैर्यवान, दूरगामी विचार शक्ति के अधिकारीयों को भी विचलित करने की क्षमता रखती है,, उसी एक सूक्ष्म उदाहरण है श्रावण मास की कावड़ यात्रा,, जिसकी सुरक्षा व्यवस्था को बनाना किसी चक्रव्यूह भेदन से कम नहीं है,, लेकिन अपनी आत्म शक्ति, साहस, और अद्भुत कुशल नेतृत्व की क्षमता से इस महा चुनौती को स्वीकारते हुए एस एस पी प्रमेन्द्र डोभाल, एवम अपनी कार्य कुशलता के लिये प्रसिद्ध जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सकुशल इस महान पर्व को सम्पन्न कराने में एक अहम् सफलता अर्जित की है जो कि ऐतिहासिक सफलता मानी जा रही है, क्योकि विगत तमाम वर्षो से इस बार कि यात्रा में करीब पांच करोड़ शिव भक्तों का अनुमान लगाया गया,, जो की अब तक की सबसे बड़ी संख्या के रूप में जाना गया,, लेखनी के माध्यम से मैं  श्री डोभाल जी कप्तान साहब एवम आई ए एस श्री मयूर दीक्षित जी को अंतर्मन से कोटिशः बधाई देता हूँ,, साथ दोनों अधिकारियो को ईश्वरीय व्यवस्था का आधार मानता हूँ,, जिस परमपिता ने इस धरम नगरी के इस पावन महा पर्व की व्यवस्था हेतु ऐसे कर्तव्य निष्ठ अधिकारियो को ही चुना,,,

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!