केबल ब्रिज के पास आग का गोला बनी कांवड़िये की बाइक, हरिद्वार पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा,!





स सम्पादक शिवाकांत पाठक


ब्यूरो रिपोर्ट शाहिद अहमद




हरिद्वार, कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब केबल ब्रिज के पास एक भोले श्रद्धालु की बाइक अचानक आग का गोला बन गई। घटनास्थल पर मौजूद हरिद्वार पुलिस ने अद्भुत तत्परता दिखाते हुए मौके पर स्थिति को संभाला और बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक में अचानक आग लगते ही आसपास भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस बल ने तुरंत सुरक्षा के दृष्टिगत दोनों ओर का ट्रैफिक रोक दिया और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया।


कुछ ही मिनटों में पहुंची फायर टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस की तेज़ कार्रवाई और समन्वय की वजह से घटनास्थल पर कोई अफरातफरी नहीं फैली और यातायात भी कुछ समय बाद सामान्य हो गया।


प्रशासन की अपील:


हरिद्वार पुलिस ने सभी कांवड़ यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान अपने वाहनों की नियमित जांच कराएं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी को सूचित करें।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!