भारतीय कानून पर संदेह नहीं अपितु विश्वास करो, सर्व श्रेष्ठ है भारतीय कानून,,!स संपादक शिवाकांत पाठक,,!
( कावड़ यात्रा में शांति व्यवस्था को लेकर हरिद्वार प्रसाशन को हार्दिक बधाई,,)
हरिद्वार में धार्मिक पर्व जिला प्रसाशन के लिये भारी चुनौती साबित होते है,, परन्तु चुनौती को स्वीकार कर एस एस पी प्रमेन्द्र डोभाल एवं न्याय प्रिय जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित के प्रयास आज कामयाबी का परिचम लहरा रहें हैँ,
आपको बता दें की भारत एक धर्म निरपेक्ष राज्य है यानि देश है जहाँ की सभी धर्मो को अपने धार्मिक रीति रिवाजो के साथ रहने की आजादी है जो अन्य देशो में नहीं है, भारत का कानून विश्व में एक स्थान रखता है क्यों की यहाँ पर शेर हो या फिर भेड़ सभी को एक तरह से जीने की आजादी है, साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भारतीय कानून व्यवस्था के तहत आई पी एस अधिकारियों के कुशल नेतृत्व में प्रत्येक प्रान्त का पुलिस बल रात दिन अपनी ड्यूटी को अंजाम देकर आम जनता को चैन की नींद सुला कर खुद जागता है, यदि ऐसा न होता तो अमीर गुंडे मवाली आम जनता का जीना दूभर कर देते,, आई एस एवम आई पी एस अधिकारी हमारे देश की व्यवस्था का अभिन्न अंग हैँ,,जिनके कंधो पर भारत पूर्ण रूप से कामयाबियों किया बुलंदियों पर है,,
Comments
Post a Comment