क्या सच में अतिक्रमण हटा या फिर इसके पीछे क़ोई रहस्य है,,???? पूछता है नवोदय नगर,,!
स संपादक शिवाकांत पाठक,,
आये दिन जाम की समस्या को देखते हुए नवोदय नगर के प्रथम नागरिक निर्दलीय विजयी प्रत्याशी दीपक नौटियाल ने इस समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए भीड़ वाली जगह से अस्थाई रेहड़ी पटरी वालों को बुद्धिमत्ता का प्रयोग कर उन्हें अन्य स्थान पर भेज दिया परन्तु उनके निर्देशों की अनदेखी कर स्थाई अतिक्रमण कारी सड़क पर मोर्चा संभाले देखे गये, वैसे यह बात विस्मय कारी होने के साथ साथ चौकाने वाली भी है,, कि स्थाई अतिक्रमण पर या तो गौर नहीं फरमाया गया या फिर सड़क पर 24 घंटे स्थाई रूप से रहने वाले दुकान दार अभी सभासद कि निष्पक्ष, कार्यशैली से परिचित नहीं है,, एक ऐसा सभसद जिसने कभी भी किसी वर्ग विशेष महत्व न देकर सबके बारे में सोचा है आज उन्ही की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाने का काम स्थाई अतिक्रमण कारियों द्वारा किया जाना आम जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है,,
एक व्यक्ति ने अपना नाम छुपाने की शर्त पर बताया कि मै गढ़वाली हूँ मेरे मोहल्ले में जलभराव कि भयावह स्थिति है,,वर्षात में हम सब तमाम तरह कि वीमारियों के शिकार हो रहे हैँ,,सड़क भी पूरी तरह ध्वस्त है,, कई बार कहने पर भी सभासद जी कहते हैँ कि मेरी सड़क ही आज तक नहीं बनी,
यही है सभासद की निष्पक्ष कार्य शैली का जीता जागता उदाहरण,, उनके लिए अपने पराये क़ोई नहीं,, उनका अपना दुख भी क़ोई नहीं,, बस हम जियेंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिये,, की तर्ज पर नवोदय नगर के पूर्ण रूप से समर्पित हैँ दीपक नौटियाल जी,,,
Comments
Post a Comment