बीस साल सजा काटने के बाद अदालत बोली निर्दोष है, सब कुछ लुटा के होस में आये तो क्या किया! ललितपुर:!
स संपादक शिवाकांत पाठक,,
( घटना भले ही पुरानी है लेकिन दिलो को झाझकोर देने वाली है )
रेप, SC\ST एक्ट में 20 साल बाद निर्दोष निकले विष्णु ने मांगी मदद, बोला- वरना करनी पड़ेगी आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के ललितपुर निवासी विष्णु तिवारी को हाई कोर्ट ने 20 साल बाद रेप और हरिजन एक्ट के मामले में निर्दोष साबित किया है. विष्णु तिवारी आगरा जेल से रिहा होकर अपने घर पहुंच गया है.
उत्तर प्रदेश के ललितपुर के एक गांव में रहने वाले विष्णु तिवारी को 20 साल तक उस जुर्म की सजा जेल में रहकर गुजारनी पड़ी, जो उसने किया ही नहीं था. 20 साल बाद हाई कोर्ट द्वारा विष्णु तिवारी को रेप और एससी/एसटी एक्ट के मामले में मिली आजीवन कारावास की सजा में निर्दोष साबित करते हुए रिहाई का आदेश दिया गया. इसके बाद विष्णु तिवारी आगरा जेल से रिहा होकर अपने घर पहुंच गया है. विष्णु का कहना है कि इन 20 सालों में उसने अपना सबकुछ खो दिया. अब सरकार ने मदद नहीं की, तो हमें तो आत्महत्या ही करना पड़ेगी.,, इन घटनाओ से न्याय भी लज्जित होता होगा,, सिस्टम में क़ोई क़ोई भारी चूक का खामियाजा निर्दोष लोंगो को भुगतना पड़ता है,, फिर सिस्टम जस का तस,,
Comments
Post a Comment