धूमधाम से वैदिक रीति के अनुसार मनाया गया उपेन्द्र श्रीवास्तव के सुपुत्र का अवतरण दिवस,,!नवोदय नगर,,!
( तुम जिओ हजारों साल,, साल के दिन हो पचास हजार,, आयुष्मान भव:,,,स संपादक शिवाकांत पाठक, वी एस इंडिया न्यूज़ परिवार,, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त,,)
स संपादक शिवाकांत पाठक,,
उपेन्द्र श्रीवास्तव के लघु पुत्र देव श्रीवास्तव का जन्मदिन वैदिक रीति के अनुसार,, वेद मंत्रो,द्वारा पूजा हवन साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ जिसमें प्रबुद्धशाली गणमान्य व्यक्तियों ने बेटे को चिरंजीवी होने का आशीर्वाद प्रदान किया,, देव की माता श्री ने बेटे को प्रसाद खिलाकर आशीर्वाद दिया,, व दीर्घायु की कामना की,, उपेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि भारत कि सभ्यता एवम संकृत को भुला कर हम यदि हम चाँद पर पहुंच जाये तो यह हमारे लिये शर्म की बात है,, क्योकि धर्म ही हमको सत्य के मार्ग की ओर ले जाने का एक मजबूत आधार है, इसलिए केक काट कर हम धर्म का उपहास नहीं कर सकते, ना ही अपने समाज या परिवार को हम यह संस्कार दे सकते है,,
Comments
Post a Comment