दवंग कोंग्रेसी नेता रुपेश बरगोती डीलर का आतंक,, किसान ने लगाई न्याय की गुहार,,!
श्रीमान
आयुक्त गढ़वाल से कृषक की अपील
थाना सिडकुल क्षेत्र के नवोदय नगर वार्ड नंबर 13 मे पुरानी पीठ बाजार के उत्तर की तरफ दबंग प्रॉपर्टी डीलर रूपेश बरगोती पुत्र राजकुमार बरगोती निवासी ज्वालापुर मकान नंबर 24 एवम अन्य अज्ञात साथियो के साथ किसान की पैतृक भूमि पर कब्ज़ा करने का प्रयास कर रहा है,किसान की भूमि पर पुनर्वास विभाग का हवाला देकर फर्जी नोटिस भी चस्पा कर रहा है,,जिस पर फर्जी सरकारी दस्तावेज तैयार कर कृषक को भयाक्रांत करने का मुकदमा पंजीकृत होना आवश्यक है,,
जबकि किसान के पास न्यायालय चकबंदी रुड़की के द्वारा दिया गया स्थगनादेश भी मौजूद है उसके बाद भी दबंग भूमाफिया के खिलाफ हरिद्वार जिला प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है जिसके चलते कभी भी प्रॉपर्टी डीलर के द्वारा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना कारित की जा सकती है क्योकि किसान की भूमि पर काली बुलेरो मे अज्ञात लोग आज दिनांक 17/07/2025 को भी सुबह करीब 7 बजे आतंकित करने आये थे,, जो की जाँच के दौरान स्पष्ट हो जायेगा,,
आपसे निवेदन है की उपजिलाधिकारी एवम एस एस पी हरिद्वार को आदेशित करने की कृपा करें की वे इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए त्वरित निर्णय लेकर उपरोक्त दवंग कांग्रेसी भू माफिया रुपेश के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें,,!
कृषक
Mo.7060908204
Comments
Post a Comment