महाकाल ग्रुप के सौजन्य से नवोदय नगर से प्रस्थान करेंगी कावड़ यात्रा,,!हरिद्वार,!
स संपादक शिवाकांत पाठक,,
रामनिवास गुर्जर नितिन अक्षरा प्रॉपर्टी डीलर एवम,सभासद जी दीपक नौटियाल जी के विशेष प्रयास से महाकाल ग्रुप के भक्त जनों द्वारा,नवोदय नगर में तीसरी विशाल कावड़ यात्रा 22/07/25 रात्रि 9:00 बजे से बड़ी धूमधाम से डीजे की धुन में शिव भक्त भोले हर की पैड़ी के के लिए निकलेंगे जल राम मंदिर में चढ़ाया जाएगा,, सभी नवोदय नगर के भक्त जनों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुचे एवं कावड़ यात्रा की शोभा बढ़ाये,,10:00 बजे के बीच में राकेश जी शर्मा द्वारा प्रिया गोल्ड कंपनी के प्लांट पर कावड़ वालों के लिए नाश्ता होगा,,,
आप सभी को सूचित किया जाता है कि आज रात 9 बजे नवोदय नगर के राम मंदिर कावड़ लेने के लिए शिव भक्त इकट्ठा होंगे और डीजे की धुन पर व भक्तिमय वातावरण में बिल्केश्वर मंदिर की ओर प्रस्थान करेंगे।
रास्ते में प्रिया बिस्कुट के पास जलपान की व्यवस्था भी की गई है। जो भी शिव भक्त कावड़ लाने की इच्छुक हो और गंगाजल अपने क्षेत्र के शिवालयों में चढ़ाना चाहते हो उन सभी को सादर आमंत्रण है। कृपया समय पर पहुंचे।
दीपक नौटियाल
रामनिवास
Comments
Post a Comment