राजीव शर्मा ने हरेला पर्व पर किया वृक्षारोपण, दीं बधाइयाँ,,!

 


स संपादक शिवाकांत पाठक,,




देवभूमि उत्तराखंड की प्रकृति से जुड़ी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक हरेला महोत्सव इस वर्ष भी शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ बड़े उत्साह और सक्रियता के साथ मनाया गया।





प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर प्रारंभ हुए अभियान "एक पेड़ माँ के नाम" के अंतर्गत नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा के संयोजन व नेतृत्व में नवोदय नगर क्षेत्र में फलदार एवं छायादार पौधों का व्यापक स्तर पर रोपण किया गया।

इस पुनीत अवसर पर भाजपा शिवालिक नगर मंडल के कार्यकर्ताओं व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा सभी नागरिकों को ट्री गार्ड सहित पौधे भेंट किए गए, जिन्हें लोगों ने अपने-अपने मोहल्लों व घरों के आस-पास लगाकर वृक्ष संरक्षण का संकल्प लिया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा ने कहा हरेला केवल एक पर्व नहीं, यह हमारे जीवन और प्रकृति के बीच के गहरे रिश्ते का प्रतीक है। वृक्ष न केवल वातावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि जल संरक्षण, छाया, आक्सीजन और जैव विविधता के पोषण में भी अहम भूमिका निभाते हैं। यदि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ व सुरक्षित पर्यावरण देना चाहते हैं, तो हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा दिए गए “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को प्रत्येक नागरिक को अपनाना चाहिए। यह एक संवेदनशील पर्यावरणीय पहल है जो हमें न केवल वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करती है, बल्कि हमारे भावनात्मक और सांस्कृतिक मूल्यों को भी जाग्रत करती है।

राजीव शर्मा ने बताया कि भाजपा के प्रदेश व जिला नेतृत्व के दिशा-निर्देशों के अनुसार, भाजपा शिवालिक नगर मंडल द्वारा हरेला पर्व को विशेष रूप से समर्पित कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है। कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में फलदार व छायादार वृक्षारोपण कर रहे हैं और लंबे समय तक संरक्षण की जिम्मेदारी भी उठा रहे हैं।

 हरेला पर्व वास्तव में पर्यावरण संरक्षण, खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक है। यह पर्व हमें प्रकृति से जुड़ने, उसे सहेजने और भावी पीढ़ियों के लिए हरियाली भरा भविष्य सुरक्षित करने का सशक्त संदेश देता है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, मंडल महामंत्री पंकज चौहान व अंशुल शर्मा, सभासद दीपक नौटियाल,मंडल उपाध्यक्ष श्वेता सिंह, कार्यालय मंत्री भानु प्रताप सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी संचित डागर, प्रमोद डोभाल, अवधेश राय, मुकेश रावत,सौरभ सक्सेना, रामनिवास गुजर, दीपा सिंह, भागेशवरी, निरज प्रेमी, दीपक सेमवाल, अजय मलिक, रवि वर्मा, रविन्द्र उनियाल, अशोक उपाध्याय, रामशकल मौर्य, बिना कोटनाला, अमन, वतन वर्मा पार्टी कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!