Posts

घायल हुए भोले लिखने से पहले विचार अवश्य करना चाहिए,,!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक,, ( बाईक स्लिप होने से घायल हुए भोले ) जिनकी जटाओ मे माँ गंगा विराजमान हैँ,, शेषनाग जिनके अभूषण हैँ,, संसार भस्म करने की क्षमता रखने वाले कालकूट विष का पान करने वाले सभी देवता, किन्नर, मनुष्यों के आराध्य भगवान विश्वनाथ,, भोले शंकर भी क्या कभी घायल हो सकते है,,?  यदि नहीं तो फिर ऐसे शब्द का उपयोग क्यों,,? भोले के भक्त, कावड़िये,, श्रद्धांलु, आदि अनेकों शब्द हैं जिनका उपयोग किया जा सकता था,, जानकारी के आभाव मे ऐसे शब्दों का चयन नहीं किया जाना चाहिए जिन से करोड़ों लोगों की जन भावनाओं को चोट पहुचे,! हिन्दू  धर्म मे शिव को महादेव महाकाल,, आदि शब्दों से पुकारा जाता है शास्त्रों मे वर्णित है कि भगवान शिव की भक्ति कर रहे मार्कण्डेय जी के प्राण  जब यमराज ने  लिये तो भगवान शिव को क्रोध आ गया और वे त्रिशूल लेकर यमराज को दंड देने हेतु दौड़े तभी देवताओ द्वारा क्रोध शांत कराया गया,,  शिव और शक्ति हिन्दू धर्म में एक-दूसरे के पूरक हैं और ब्रह्मांड की रचना, पालन और संहार के लिए आवश्यक हैं। शिव पुरुष तत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि शक्ति स्त्री तत्व...

केबल ब्रिज के पास आग का गोला बनी कांवड़िये की बाइक, हरिद्वार पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा,!

Image
स सम्पादक शिवाकांत पाठक ब्यूरो रिपोर्ट शाहिद अहमद हरिद्वार, कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब केबल ब्रिज के पास एक भोले श्रद्धालु की बाइक अचानक आग का गोला बन गई। घटनास्थल पर मौजूद हरिद्वार पुलिस ने अद्भुत तत्परता दिखाते हुए मौके पर स्थिति को संभाला और बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक में अचानक आग लगते ही आसपास भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस बल ने तुरंत सुरक्षा के दृष्टिगत दोनों ओर का ट्रैफिक रोक दिया और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया। कुछ ही मिनटों में पहुंची फायर टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस की तेज़ कार्रवाई और समन्वय की वजह से घटनास्थल पर कोई अफरातफरी नहीं फैली और यातायात भी कुछ समय बाद सामान्य हो गया। प्रशासन की अपील: हरिद्वार पुलिस ने सभी कांवड़ यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान अपने वाहनों की नियमित जांच कराएं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी को सूचित करें।

प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर रचाया साजिश का खूनी खेल, देवर की हत्या का खुलासा,!

Image
  स सम्पादक शिवाकांत पाठक रिपोर्ट शाहिद अहमद हरिद्वार, सिडकुल थाना क्षेत्र में हुए एक हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक के पीछे की कहानी जितनी चौंकाने वाली है, उतनी ही खौफनाक भी। दरअसल, एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर अपने ही देवर की हत्या करवा दी। हत्या की यह साजिश जमीन और अवैध संबंधों की वजह से रची गई थी। 18 जुलाई 2025 को थाना सिडकुल क्षेत्र में डालूवाला मजबता के पास सड़क किनारे एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। मृतक की पहचान नीटू पुत्र भूरी सिंह निवासी ग्राम खालाटीरा के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में उसके सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। 20 जुलाई को नीटू के भाई राकेश ने हैदराबाद से आकर मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें हत्या के पीछे साजिश की आशंका जताई गई। मुकदमा अपराध संख्या 355/2025 धारा 103(1) BNS के तहत अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि महिला आरोपी सोनिया, जो मृतक नीटू की भाभी थी, ने अपने प्रेमी छोटा उर्फ शाहिद (25 वर्ष) और उसके साथी अकबर (40 वर्ष) के साथ मिलकर न...

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय में स्थित कार्यालयों एवं पाटलों का किया औचक निरीक्षण,!हरिद्वार,!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक,, रिपोर्ट शाहिद अहमद,, ( निरीक्षण के दौरान बिना अनुमति के अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश ) ( लंबे समय से भूमि अध्यापित कार्यालय में अनुपस्थित चल रहे अमीन की सेवाएं समाप्त करने के लिए करवाई के दिए निर्देश ) ( सभी कार्मिकों को बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य दर्ज करने के दिए निर्देश ) ( पत्रावलियों का संचरण ई–ऑफिस के माध्यम से करने के निर्देश ) ( चकबंदी-खतौनी रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिए निर्देश अपनी समस्याओं एवं कार्यों को लेकर जिला कार्यालय में आने वाले आम जन की समस्याओं का तत्परता से किया जाए निराकरण ) 19 जुलाई 2025 - कार्यों में पारदर्शिता लाने एवं समय से कार्यालय में उपस्थित होने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज जिला कार्यालय ने अवस्थित कार्यालय एवं पाटलों का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संबंधित पटल सहायकों को निर्देश दिए है कि सभी अभिलेखों को सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाए तथा जो भी कार्य किये जा रहे हैं तथा अलमारियों में जो भी पत्रावलि...

सच,, और कडुआ भी,,भ्रष्टाचार पर सी एम धामी शख्त,, फिर भी जमीनी मामले मे हरिद्वार क्यों बना निशाना,,!

Image
  आज की मुख्य हेड लाइन👇🏿 ( मुख्यमंत्री के निर्देश पर भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों पर की जा रही कार्यवाही ) ( कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन पर उत्तराखण्ड पेयजल निगम हल्द्वानी के अधीक्षण अभियंता को किया गया निलम्बित ) लेकिन जमीनी हेराफेरी मे धरम नगरी हरिद्वार ही निशाने पर क्यों,,  किसी किसान की ज़मीन पर मंगलम एसोसिएट्स नवोदय नगर डीलर  रुपेश  बारगोती निवासी ज्वालापुर हरिद्वार   58 ए भूखंड का हवाला देकर  पट्टा आवंटन की बात कर  किसान के मकान पर फर्जी सरकारी दस्तावेज चस्पा करता है ,,  जिसकी लिखित शिकायत टिहरी पुनर्वास डी एम एवम जिलाधिकारी हरिद्वार श्रीमान मयूर दीक्षित जी को कृषक द्वारा  दी गईं,, है,, चौकाने वाली बात यह है कि   जिला प्रसाशन,,  व चौकी इंचार्ज डीलर से नहीं, किसान से कह रहा है कि अपनी ज़मीन के   खसरे  नंबर कि पैमाइस कराओ,,, कल यदि विकास भवन मे किसी प्रॉपर्टी डीलर ने पट्टा होने की पुष्टि कर कालौनी काटना शुरू कर दी, फिर क्या होगा,, क्या बिकास भवन की पैमाइस होगी,,? या आवंटित पट्टे के खसरे की,, क...

दवंग कोंग्रेसी नेता रुपेश बरगोती डीलर का आतंक,, किसान ने लगाई न्याय की गुहार,,!

Image
श्रीमान आयुक्त गढ़वाल से कृषक की अपील  थाना सिडकुल क्षेत्र  के नवोदय नगर वार्ड नंबर 13 मे  पुरानी पीठ बाजार के उत्तर की तरफ दबंग प्रॉपर्टी डीलर रूपेश बरगोती पुत्र राजकुमार बरगोती निवासी ज्वालापुर मकान नंबर 24   एवम अन्य अज्ञात साथियो  के साथ  किसान की पैतृक भूमि पर कब्ज़ा  करने का प्रयास कर रहा है,किसान की भूमि पर पुनर्वास विभाग का हवाला देकर फर्जी नोटिस भी चस्पा कर रहा है,,जिस पर फर्जी सरकारी दस्तावेज तैयार कर कृषक को भयाक्रांत करने का मुकदमा पंजीकृत होना आवश्यक है,, जबकि  किसान  के पास न्यायालय चकबंदी रुड़की के द्वारा दिया गया स्थगनादेश भी मौजूद है उसके बाद भी दबंग भूमाफिया के खिलाफ हरिद्वार जिला प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा  है जिसके चलते कभी भी प्रॉपर्टी डीलर के द्वारा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना कारित की जा सकती है क्योकि किसान की भूमि पर काली बुलेरो मे अज्ञात लोग आज  दिनांक 17/07/2025 को भी सुबह करीब 7 बजे आतंकित करने आये थे,, जो की जाँच के दौरान स्पष्ट हो जायेगा,, आपसे निवेदन है की उपजिलाधिकारी एवम एस एस पी हरिद्वार...

शिव के जलाभिषेक का कारण,,,

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक,, तेज हवाएं उसकी जटाओं से बरबस उलझ कर उन्हें बिखेर रही थी,  बारिश अपने सबसे विकट स्वरूप  में उसके कपाल को छू रही थी।  तमाम देवतागण - असुर अचंभित  से देखते हुए उसके इर्द-गिर्द हाथ  जोड़े खड़े थे और वो उन सब के  बीच में दोनों हथेली में नर-खोपड़ी  में विष भरकर उसे अमृत की तरह  गटक रहा था। माथे पे भस्म, आंखों में गाँजे का रंग।  गले में रुद्राक्ष, सीने पे जले हुए का  एक गहरा काला घाव। कमर पे  लिपटी बाघ छाल और पैरों के पास  जमीन पे गड़ा त्रिशूल। वो शिव थे जो विषपान कर रहे थे.. वो महादेव थे जो नीलकंठ बनने जा  रहे थे। "क्या उन्हें तनिक भी भान है कि ये  विष उनके शरीर को किस हद तक  हानि पहुंचा सकता है..." शिव को एकटक घूरते हुए व्याकुल  वीरभद्र ने समीप खड़े नंदी की ओर  दृष्टि घुमाई, नंदी के अवाक चेहरे से अंदाजा  लगाना मुश्किल था कि वो क्या सोच  रहा है जैसे उसके हृदय और मष्तिष्क  का तारतम्य बिगड़ गया हो और  लगभग यही हाल वहां उपस्थित हर  जीव का था।  समुंद्र मंथन ...