मैडम मेरी भी शादी करा दो, महिला थाने में फरियाद! शहीद अहमद ब्लॉक संवाददाता हरिद्वार!
एक कहावत है ,, शादी का लड्डू जो खाए वो पछताए और जो न खाए वो भी पछताए .. , इसी शादी के लड्डू का स्वाद चखने की ख्वाहिश में ,,, उत्तर प्रदेश के शामली में एक 2 फिट के युवक ने महिला थाने पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई है कि ,,, मैडम .. मेरी शादी करा दो ,, आखिर कब तक कवारा रहूंगा , ... युवक का कहना है कि उसकी हाई 3 फिट होने के कारण उसे दुल्हन नहीं मिल पा रही है ,,, और अगर दुल्हन मिल भी जा रही है तो घरवाले शादी नहीं कराते ,,, जिसके बाद अब युवक ने महिला थाने पहुंचकर पुलिस से शादी कराने की मांग कर दी है
इस वाक आपको दिखा रहे है खूब वायरल होने वाली 3 फीट के अजीम की वीडियो
शामली के महिला थाने में पहुंचा छोटे कद का युवक युवक का कद छोटा होने की वजह से परिवार वाले नही कर रहे हे शादी , अपनी शादी के लिए पुलिस से लगाई मदद की गुहार । _मामला जनपद शामली का हे जहां पर कैराना के रहने वाले एक युवक का कद छोटा होने की वजह से उसकी शादी नहीं हो रही है । अब युवक ने अपनी शादी के लिए पुलिस की गुहार लगायी है । कद में तीन फीट के अजीम मंसूरी ने महिला थाने पंहुचकर शादी कराने की गुहार लगाई । _कैराना निवासी अजीम मंसूरी ने महिला थाने पहुंचकर अपनी शादी के लिए पुलिस से मदद मांगी । इसके बाद उसने पुलिस से पूरे मामले के बारे में जानकारी दी । कैराना से महिला थाने पहुंचे अजीम ने बताया कि उसकी उम्र 26 साल है । वह शादी करना चाहता है , लेकिन उसकी कोई मदद नहीं कर रहा है । उसने महिला थाने पर पुलिस से कहा कि शामली के एक मोहल्ले में उसकी लंबाई के बराबर लड़की है । उनसे रिश्ते की बात की थी , लेकिन उसके घर वालों ने उसकी लंबाई कम होने के कारण रिश्ता नहीं किया ।
Comments
Post a Comment