याद रखना भूत भी करते हैं प्यार वह भी बेशुमार! हरिद्वार! (वी एस इन्डिया न्यूज)
क्या कोई भूत महिला को प्रेगनेंट कर सकता है? क्या आज वैज्ञानिक युग में भी भूतों का होना सिद्ध हो सकता है ? आप कहेंगे जी नहीं तो फिर ऐसा ही मामला आस्था की नगरी हरिद्वार में वर्ष 2014 में हुआ था ! इंजीनियरिंग कॉलेज की26 वर्षीय छात्रा ने पुलिस को बताया था कि वो बीएड कर चुकी है और अब इंजीनियरिंग की स्टूडेंट है। वहीं पुलिस का कहना है कि युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। युवती से छुटकारा पाने के लिए पुलिस ने उससे कहा कि उसकी शिकायत दर्ज हो गई है अब वह उसके बच्चों को ढूंढ निकालेंगे।
आस्था की नगरी हरिद्वार में एक भूत का युवती के साथ सेक्स सम्बन्ध बनाने की खबर काफी चर्चा रही थी। युवती का दावा ह था कि भूत ने उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया, जिसके बाद वह गर्भवती हो गयी और 9 महीने बाद युवती ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। युवती यह भी दावा करती है कि भूत उन नवजात बच्चों को भी उठा ले गया है। यह मामला उस वक्त सामने आया जब युवती ने पुलिस में इस बात की शिकायत दर्ज कराई।
आपको ये जानकार हैरानी होगी कि यूपी की राजधानी लखनऊ में भी ऐसे कई मामले सामने आये हैं। जिसमें युवतियां दावा करती हैं कि उनके साथ भूत ने शारीरिक संबंध बनाए हैं।
इस सम्बन्ध में मनोरोग चिकित्सक डॉ. अब्दुल कादेिर जिलानी कहते हैं कि महीने में उनके पास करीब एक दर्जन ऐसे मरीज आते हैं जो कहते हैं कि उनके साथ भूत ने शारीरिक संबंध बनाया है। उन्होंने बताया कि असल में ये एक प्रकार की खतरनाक मानसिक बीमारी है, जिसको सिजोफ़्रेमिया बोलते हैं।
Comments
Post a Comment