रत्ना फाउंडेशन ने बनाई अपनी अनूठी पहचान!हरिद्वार! शिवाकांत पाठक संपादक उत्तराखंड
प्रदीप चौधरी उत्तराखंड ब्यूरो चीफ!
तस्वीर में बाबा के पास बैठे व्यक्ति को गौर करें यही हैं गरीबों के लिए मसीहा साबित होने वाले धार्मिक भावनाओं के धनी भास्कर चंद्रा बेहद उदार व्यक्तित्व के इंसान हैं हर गरीब की सहायता करने के उद्देश्य से बनाई गई संस्था के संयोजक भास्कर चंद्रा वास्तव में मानवता की जीती जागती मिसाल बन चुके हैं काफी रात को सर्दी में ठिठुरते गरीब लोगों को कम्बल वितरण करना तो कभी बेजुबान जानवरों को खाना देना आज के मतलब परस्त जमाने में चौंकाने वाला काम तो है ही बल्कि इंसानों के लिए एक शिक्षा भी है ताकि समाज को नई दिशा मिल सके ! आज पैसों के लिए अपनों को भुला कर धनवान बनने की कोशिश में रात दिन एक करने वाले लोगों के दिलों गरीब जनता की सेवा की अलख जगाने वाले भास्कर चंद्रा ने यह साबित कर दिखाया कि युग बदलता है इंसान नहीं इंसान को अपनी सोच बदलना चाहिए !
Comments
Post a Comment