मंदिर में हुई चोरी का खुलासा किया सिडकुल पुलिस ने! सिडकुल हरिद्वार! संपादक शिवाकांत पाठक!
दिनांक 27.03.2021 को वादी श्री सुभाषपाल पुत्र स्व 0 श्री आशाराम निवासी नेहरू नगर कालोनी ग्राम रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार द्वारा थाना हाजा पर दिनांक 26.03.2021 की रात्री को अज्ञात चोरो द्वारा नेहरु नगर कालोनी रावली महदूद स्थित सिद्धेश्वर शिव मन्दिर का ताला तोडकर मन्दिर में रखे दान पात्र का लॉक तोडकर दान पात्र की राशी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु 0 अ 0 सं 0 149/2021 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के पर्यवेक्षण में जनपद हरिदवार एवं थाना क्षेत्रान्तर्गत हो रहे वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण एवं बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष सिडकुल को अलग - अलग टीम बनाकर उक्त घटना का अनावरण करते हुए मन्दिर में चोरी हुये सामान की बरामदगी करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके अनुपालन में थानाध्यक्ष सिडकुल द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु थाना स्तर पर अलग - अलग टीमें गठित की गयी व दिनांक 28.03.2021 को उक्त चोरी के सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आई एम सी चौक सिडकुल से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया! बरामदगी माल के आधार पर अभियुक्तों के खिलाफ धारा 411 दर्ज किया गया! अभियुक्तगण चौधरी कुमार पुत्र श्री रामफूल निवासी ग्राम घुघरावली थाना नरसेना जिला बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश हाल निवासी जगजीतपुर पैट्रोल पम्प के पास पंचर की दुकान थाना कनखल जिला हरिद्वार उम्र 28 वर्ष व सद्दाम पुत्र श्री मौ 0 कलुवा निवासी ग्राम मोहदीपुर थाना मण्डावर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी किरायेदार हाजी रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम 22 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, दो प्लास्टिक के डिब्बे में सिक्के व नगदी रुपये कुल धनराशि 3820 / - रुपये । दो प्लास्टिक के डिब्बे में सिक्के व नगदी रुपये कुल धनराशि 2265 / - रुपये ,एक टूटा हुआ ताला मन्दिर का ,घटना में प्रयुक्त एक एक सरिया का टुकड़ा मौके पर बरामद किया गया पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सिडकुल एल ० एस ० बुटोला थाना सिडकुल हरिद्वार , उ 0 नि 0 मनीष नेगी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार । उ .नि सन्दीप चैहान थाना सिडकुल हरिद्वार । कानि 0 61 प्रेम सिहं थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार । म ० कानि 0 289 सरिता रावत थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार ।
Comments
Post a Comment