वैक्सीन की दूसरी डोज के बाद डॉक्टरों को कोरोना क्यों ?
बात किसी कि सराहना या निंदा की नहीं बल्कि राष्ट्र व समाज के हित की हो तो कहना आवश्यक होता है और कहना भी चाहिए ताकि सुधार की संभावनाएं प्रभावी हो सकें!
! दावों पर उठे सवाल !
_साइड इफेक्ट, समय-श्रम-अर्थ का क्षय; फिर भी कोरोना : क्या औचित्य है ऐसी वैक्सीन का?_
_कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद भी पुणे म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के हेल्थ डिपार्टमेंट के चीफ डॉ. आशीष भारती संक्रमित हो गए हैं। उनके अलावा कोविड पर महाराष्ट्र सरकार के सलाहकार डॉ. सुभाष सालुंखे भी वैक्सीनेशन के बाद संक्रमित हो गए हैं। डॉ. भारती कोविड वैक्सीन की पहली डोज लेने के 4 दिन बाद संक्रमित हुए हैं, जबकि सुभाष 23 फरवरी को कोविशील्ड की दूसरी डोज लेने के करीब तीन सप्ताह बाद संक्रमित पाए गए हैं। जब डाक्टर्स का ये हाल है, तो आम जनता?_
उक्त दोनों मामलों के चलते कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल खड़ा हो गया है कि क्या शरीर में एंटी बॉडीज बनने के बाद भी कोरोना संक्रमण हो सकता है? आगर ऐसा हो रहा है तो विकल्प क्या हो सकता है?
_खुद के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद डॉ. सुभाष सालुंखे ने केंद्र और राज्य सरकार को पत्र लिखकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज को टालने का आग्रह किया गया है। उन्होंने अथॉरिटीज से कहा है कि इस बात की जाांच की जानी चाहिए!_
उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह भी पुणे दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के दो स्टाफ को कोरोना संक्रमण हो गया था, जबकि उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली थीं। दोनों स्टाफर्स को वैक्सीन लेने के 14 दिन बाद संक्रमण हो गया था।
_डॉ. भारती ने बताया, 'मैं कोरोना संक्रमित हूं और मैंने खुद को परिवार के साथ आइसोलेट कर लिया है। मैंने बीते रविवार 13 मार्च को कोविशील्ड वैक्सीन ली थी। मेरा परिवार भी कोरोना संक्रमित हो गया है। मेरी पत्नी ने कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले ली थी, लेकिन 14 दिन से कम के अंतराल पर ही वह पॉजिटिव पाई गई हैं।_साथ ही महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के डाक्टर भी वैक्सीन की डोज लेने के बाद पॉजिटिव पाए गए !
एम्स ने कहा था :
"वैक्सीन लेने के 14 दिन बाद एंटीबॉडीज बनती है।"
जी हां, एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कोरोना वैक्सीन को लेकर सवालों के जवाब देते हुए कहा था कि दूसरी डोज लेने के 14 दिन बाद एंटी बॉडीज बनती हैं।
_यह दावा भी गलत सावित हुआ। डॉ. सालुंखे वैक्सीन लेने के तीन सप्ताह बाद संक्रमित हुए।_
Comments
Post a Comment