एक अप्रैल से शुरू करें गेहूं क्रय केंद्र : अपर जिलाधिकारी! हरिद्वार!




शिवाकांत पाठक


*दलालों का प्रवेश वर्जित*

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के के मिश्रा ने कहा कि एक अप्रैल से हार हाल में गेहूं क्रय केंद्रों को शुरू कर दिया जाए! उन्होंने गेहूं खरीददारी में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए प्रशासन व गन्ना विभाग से किसानों के गेहूं तथा गन्ने के रकवों की रिपोर्ट देने को कहा! कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ले रहे अपर जिलाधिकारी   ने कहा कि सरकार की ओर से गेहूं खरीददारी के लिए 28 क्रय केंद्र बनाए गए हैं । साथ ही उन्होंने उपस्थित तहसील दारों से एक सप्ताह के भीतर  किसानों द्वारा बोए गए गेहूं के रकबों की रिपोर्ट देने को कहा! गन्ना विभाग से भी किसानों द्वारा बोए गए गन्ना के रकबो की रिपोर्ट देने को कहा!राजस्व केके मिश्रा ने कहा कि एक अप्रैल अधिकारियों को निर्देश दिए  जाए । साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के अलावा अन्य कोई भी क्रय केंद्र पर गेहूं ना बेंच सके बिचौलियों को प्रवेश ना करने दिया जाए ! बांट मांप विभाग से कहा कि तौल कांटों का सत्यापन करा लिया जाए व गेहूं खरीद हेतु गाव गांव में प्रचार प्रसार करें  ताकि लोगों ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ मिले ! इस बार सरकार की ओर से 1975 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं की खरीददारी का मूल्य निर्धारित किया गया है प्रशासन और गन्ना विभाग से किसानों के की खरीदारी के लिए मूल्य घोषित किया कलक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक लेते एडीएम केके मिश्रा । संवाद पीहूं और गन्ने के रकबे की रिपोर्ट देने के गया है । इस मौके पर उप संभागीय भी निर्देश दिए । लिए जनपद में 28 केंद्र बनाए गए हैं । एक सप्ताह में दे दें । बैठक में उप संभागीय विपणन अधिकारी लता मिश्रा ,  तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ,  भगवानपुर तहसीलदार सुशील कुमार सैनी आदि संबधित अधिकारी मौजूद रहे!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!