अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस संपन्न! कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल! शिवाकांत पाठक!
दुनिया के इस कठिन मंच पर
एक प्रदर्शन मैं भी दिखलाऊंगी,
कठपुतली नहीं किसी खेल की
अब स्वतंत्र मंचन कर परचम लहराऊंगी,
आज दिनाँक 08/03/2021को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021 के अवसर पर कोतवाली कीर्तिनगर टि0ग0 पुलिस द्वारा वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी बालिका इंटर कॉलेज , मलेथा, कीर्तिनगर तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, किलकिलेश्वर, चौरास, टि0ग0 में विधिक जागरूकता कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें स्कूली छात्राओं,शिक्षिकाओं तथा क्षेत्र की स्थानीय महिलाओं को वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी बालिका इंटर कॉलेज , मलेथा, कीर्तिनगर में अधिवक्ता श्री विजय राम गोदियाल द्वारा विधिक जानकारी व महिलाओं से संबंधित कानूनी ,सामाजिक,आर्थिक,शैक्षिक,राजनैतिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, किलकिलेश्वर, चौरास, टी0ग0 में अधिवक्ता श्री चंद्र भानु तिवारी द्वारा विद्यालय की छात्राओं तथा क्षेत्र की महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई तथा डॉ. ज्योति कुमार सिंह एवं डॉ. सपना सिंह द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य सबंधी राज्य एवम् केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी व महिलाओं को स्वास्थ्य संबधी जानकारियां भी दी गई।
एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, किलकिलेश्वर, चौरास, टी0ग0 में प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन सिंह भंडारी, चौरास चौकी प्रभारी S.i श्री टीकम सिंह चौहान, si दिनेश चंद्र जुगरान, महिला कांस्टेबल अम्बिका, अधिवक्ता श्री चंद्रभानु तिवारी सहित उक्त कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जीजीआईसी किलकिलेश्वर श्रीमती मीना सेमवाल व अध्यापिकाएं श्रीमती सीमा रावत, श्रीमती ज्योति प्रभाकर, श्रीमती रेखा चौहान , श्रीमती हंसी जोशी, श्रीमती रश्मि , श्रीमती संगीता, श्रीमती परमेश्वरी उपस्थित रहे ।तथा वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी बालिका इंटर कॉलेज , मलेथा, कीर्तिनगर के कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक कीर्तिनगर कमल मोहन सिंह भंडारी, s.i रेखा दानू , महिला कांस्टेबल पूनम रावत, अधिवक्ता श्री विजय राम गोदियाल, पूर्व प्रधान मलेथा श्री शूरवीर सिंह बिष्ट, प्रधाना -चार्या श्रीमती बीना मेहरा, तथा अन्य अध्यापिकागण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment