कुंभ के पहले शाही स्नान में व्यवस्था की पूरी चौकसी करते दीपक रावत!हरिद्वार।
संपादक शिवाकांत पाठक!
महाकुंभ में महाशिवरात्रि के पहले शाही स्नान पर आज हरकी पैड़ी पर श्रद्धालु मोक्षदायिनी मां गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरकी पैड़ी व आसपास के घाटों पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कहीं पर भी भीड़ को एकत्रित न होने दें। श्रद्धालुओं से कोविड से बचाव के लिए मास्क अवश्य लगाए रखें और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने की अपील की। आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने भी हरकी पैड़ी के घाटों व मीडिया प्लेटफार्म पर पहुंचकर व्यवस्था की निगरानी कर अधिकारियों को पूरी गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिया।
वहीं कुंभ मेला नोडल अधिकारी मनोज श्रीवास्तव भी पूरी तरह से सतर्क दिखे उन्होंने मीडिया के कवरेज के लिए भी सम्पूर्ण व्यस्थाओं का जायजा लिया व पूरी तरह से कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभाई अपनी पैनी नजर से हर कमियों को देख कर उनको तुरंत दूर करने के लिए उपाय किए ! सकुशल संपन्न हुआ आज का पहला शाही स्नान हरिद्वार के लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली!
Comments
Post a Comment