आखिर लेखपाल संघ क्यों हुआ आंदोलन के लिए विवश ! हरिद्वार, स.संपादक शिवाकांत पाठक!
उत्तराखंड लेखपाल संघ के जिला सचिव अनुज यादव ने
पत्रांक संख्या 18. दिनांक 20-03-2021 जिलाधिकारी हरिद्वार को अवगत कराया कि उत्तराखण्ड भूलेख सम्वर्गीय कर्मचारी महासघ के आव्हान पर दिनांक 22 व 23 मार्च 2021 को प्रस्तावित कार्य का बहिष्कार किया जाएगा ! उन्होंने स्पष्ट किया कि उपरोक्त विषयक मुझे आपकों अवगत कराने के निर्देश प्राप्त हुए है कि राजस्व परिषद उत्तराखण्ड देहरादून के पत्र संख्या 10522 / 06-133 / 2017-18 दिनांक 09.02.2021 के द्वारा तहसीलों में कार्यरत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी / वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को तहसीलदार / नायब तहसीलदार की अनुपस्थिति में कार्य दिये जाने सम्बन्धित आदेश जारी किये जाने के विरोध में उत्तराखण्उड भूलेख संवर्गीय कर्मचारी महांसघ द्वारा दिनांक 22.03.2021 को घोषित चरणबद्ध आन्दोलन प्रस्तावित किया गया है एवं महासंघ का घटक होने के फलस्वरूप उत्तराखण्ड लेखपाल संघ के प्रान्तीय नेतृत्व द्वारा भी उक्त चरणबद्ध आन्दोलन में सम्मिलित होने का निर्णय लिया गया है । अतः उत्तराखण्ड लेखपाल संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के निर्णयानुसार जनपद हरिद्वार के समस्त संस्था सदस्य पूर्व प्रस्तावित कार्यकमनुसार दिनांक 22.03.2021 व 23.03.2021 को पूर्ण कार्य बहिष्कार कर तहसील मुख्यालायों पर धरना प्रदर्शन करेगे । इस आशय की जानकारी प्रांतीय अध्यक्ष उत्तराखंड लेखपाल संघ, समस्त उपजिलाधिकारी/ तहसीलदार, हरिद्वार, रुड़की, लक्सर , भगवानपुर दे दी गई है साथ ही समस्त तहलील अध्यक्षों को भी भी सभी सदस्यों को आंदोलन में शामिल होने हेतु कहा गया है इसके अलावा सभी दैनिक साप्ताहिक समाचार पत्रों को भी समाचार प्रकाशन हेतु पत्र प्रेषित किया गया है!
Comments
Post a Comment