एक बार फिर बाजी सिडकुल पुलिस के हांथ में! सिडकुल हरिद्वार, स. संपादक शिवाकांत पाठक!

 




थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार में विगत दिनांक 25.05.2020 को  सुखबीर सिंह चौहान पुत्र स्व ० जसवन्त चौहान निवासी चौहान मौहल्ला रावली महदूद थाना - सिडकुल हरिद्वार ने लिखित शिकायती पत्र दिया था कि उनके शिव नगर कालोनी स्थित मकान में किराये पर निवासरत रोहित कुमार एवं मंजू कुमारी द्वारा उनके साथ में रह रही सोनम उर्फ वर्षा की हत्या कर शव को बाथरुम में छिपा  दिया लिखित शिकायती पत्र के आधार पर थाना सिडकुल में  मु अ 0 सं0-156 / 2020 धारा 302 , 201 , 34 भादवि बनाम रोहित आदि पंजीकृत किया गया था । घटना के उपरान्त दोनों अभियुक्त फरार हो गये थे , जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिश दी गयी । दिनांक 29.05.2020 को पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्ता अभियुक्ता मंजू पुत्री गजेन्द्र सिंह उम्र -23 वर्ष निवासी ग्राम मौधा थाना मौहम्मदाबाद जिला फरुखाबाद उ 0 प्र 0 को डैन्सो चौक सिडकुल से गिरफ्तार कर मा ० न्यायालय में पेश किया गया था जिसके बाद मा ० न्यायालय के आदेशानुसार अभियुक्ता को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था । वांछित अभियुक्त रोहित लगातार फरार चल रहा था , जिसके उपरान्त फरार अभियुक्त रोहित की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रु 0 2500 / - का ईनाम घोषित किया गया था । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी सदर महोदया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सिडकुल को टीम गठित कर  गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था ,  अभियुक्त रोहित की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर से पुलिस टीम गठित कर सुरागरसी  एवं सर्विलांस की मदद से दिनांक 19.03.2021 को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र नीलेश उम्र 23 वर्ष को जनपद गाजियाबाद के थाना कौशाम्बी क्षेत्र के बुआपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त को मा ० न्यायालय में पेश किया जा रहा है पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष श्री  लखपत सिंह बुटोला ,  उ 0 नि 0 अर्जुन कुमार कां 0 61 प्रेम सिंह , कां 0 616 नरेन्द्र  हे 0 का 0 सुन्दर लाल , सीआईयू हरिद्वार 6. का 0 पदम , शामिल रहे ! अपराधियों की धर पकड़ में सिडकुल पुलिस का पहले से ही दबदबा रहा है यमराज की निगाहें हों या सिडकुल पुलिस की लेकिन अपराधियों का बचना नामुमकिन है!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!