वी एस इन्डिया न्यूज परिवार की ओर से देश वासियों को शुभकामनाएं! हरिद्वार! असा

 






 वी एस इन्डिया न्यूज परिवार ने होली मिलन समारोह के दौरान एक दूसरे को हृदय से मिलकर भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए समाज को नई दिशा देने के साथ ही देश की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना की एवं स. संपादक शिवाकांत पाठक ने कहा कि



,सर्व अनूप कुमार भरद्वाज एडवोकेट कानूनी सलाहकार हरिद्वार



प्रथम वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त की ओर से आप सभी देश व प्रदेश वासियों तथा हरिद्वार जनपद वासियों को पावन होली एवं शब ए बारात के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान कीं , साथ ही कहा कि आप से निवेदन है कि कोरोना के प्रभाव को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन पूरी तरह करते हुए   ही त्योहार मनाएं जान है तो जहान है अपना व अपने परिवार का ध्यान रखें ! मुस्लिम कैलेंडर के मुताबिक शाबान माह की 14 तारीख को शब-ए-बरात मनाई जाती है। शब-ए-बारात दो शब्दों, शब और बारात से मिलकर बना है, जहां शब का अर्थ रात से है वहीं बारात का मतलब बरी होना है। 




प्रदीप चौधरी  उत्तराखंड प्रभारी


इस्लामी कैलेंडर के अनुसार यह रात साल में एक बार शाबान महीने की 14 तारीख को सूर्यास्त के बाद शुरू होती है। मुसलमानों के लिए यह रात बेहद फजीलत (महत्वपूर्ण) रात मानी जाती है, इस दिन विश्व के सारे मुसलमान अल्लाह की इबादत करते हैं। वे दुआएं मांगते हैं और अपने गुनाहों की तौबा करते हैं।


गुलफाम अली क्राइम ब्यूरो उत्तराखंड

होली वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्यौहार है।  यह त्यौहार हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। वैसे तो होली से सम्बंधित बहुत सारी कथाये हैं, लेकिन हिरण्यकश्यप और भक्त प्रहलाद की कथा काफी लोकप्रिय हैं।

मोहसिन अली जिला ब्यूरो चीफ हरिद्वार

अनीश राय तहसील संवाददाता

पहले दिन होलिका जलायी जाती है, जिसे होलिका दहन भी कहते हैं। दूसरे दिन धुलेंडी मनाई जाती हैं, लोग एक दूसरे पर अबीर-गुलाल, रंग इत्यादि फेंकते हैं, ढोल डफली बजा कर होली के गीत गाये जाते हैं और घर-घर जा कर लोगों को रंग लगाया जाता है।


शौकीन अली तहसील संवाददाता भगवानपुर हरिद्वार

लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ उन्हें होली की शुभकामनाएँ और बधाई सन्देश भेजने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। भारत और दुनिया के कई देशों में होली को “रंग का त्योहार” भी कहा जाता है। हालाँकि, होली एक भारतीय त्योहार है, लेकिन दुनिया भर के कई देशों द्वारा भी बिना किसी धार्मिक मतभेद के यह खुशी का त्योहार मनाया जाता है।



होली का त्यौहार हमारे जीवन में प्रेरणा और ख़ुशी लेकर आता हैं। होली के रंग की तरह जीवन के  भी बहुत सारे रंग होते हैं, जिनमे बहुत सारे उतार-चढ़ाव वाले भी होते हैं। तो हमे भी उनके साथ खेल कर पार करना चाहिए, ना कि निराश हो जाना चाहिए। कार्यक्रम में स. संपादक शिवाकांत पाठक, अनूप कुमार भरद्वाज एडवोकेट कानूनी सलाहकार,प्रदीप चौधरी उत्तराखंड प्रभारी,गुलफाम अली उत्तराखंड क्राइम ब्यूरो, मोहसिन अली जिला ब्यूरो, अनीश राय (तहसील संवाददाता), शहीद अहमद क्राइम रिपोर्टर, शौकीन अली तहसील संवाददाता भगवान पुर उपस्थित रहे!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!