थाना बुग्गावाला में अवैध वसूली की शिकायत पर नहीं हुइ कार्यवाही।हरिद्वार।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
पीड़ित पक्ष अमजद अली ने एक लिखित शिकयती पत्र के माध्यम से अमजद अली पुत्र नशीम अहमद एवम् कादिर अली पुत्र आदिल अली निवासी डांडा जलालपुर थाना भगवान पुर ने थानाध्यक्ष को अवगत कराया था कि प्रार्थी गण बिगत दिनांक 25/05/2024 को रात्रि 11 बजे ग्राम बुग्गावाला के स्टोन क्रेशर से मकान निर्माण सामग्री अपनी ट्रेक्टर ट्राली में लेकर तेल पुरा गांव के बीच मेन रोड से भगवान पुर क्षैत्र में बेचने जा रहे थे,, तभी आरिफ पुत्र नाजिम व मुसर्रफ ने सड़क पर आकर अवैध तमंचा से धमकी देते हुए रोका और कहा कि इस गांव की सड़क से यदि निकलना है तो 30000 रुपए महीने देना पड़ेंगे वरना ट्रैक्टर यहीं खड़े कर दो,, प्रार्थी गणों के मना करने पर उपरोक्त लोग मारपीट पर आमादा हो गए और जान से मारने की धमकी दी,,,
उपरोक्त लोग भय दिखाकर अवैद्य रुप से धन उगाही का कार्य करतें हैं,, लोगो में इन लोगों का डर रहता है उपरोक्त लोग अपराधिक किस्म के लोग हैं,,
लेकिन थाना बुग्गावाला थानाध्यक्ष द्वारा आज तक कोइ भी कार्यवाही नहीं किए जाने पर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं
पीड़ित पक्ष ने एस एस पी हरिद्वार से अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
Comments
Post a Comment