राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ मित्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। देवेश घिल्डियाल ( अध्यक्ष लेखपाल संघ हरिद्वार )
स. संपादक शिवाकांत पाठक।
राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ मित्र दिवस की पूर्व संध्या पर लेखपाल संघ हरिद्वार के अध्यक्ष श्री देवेश घिल्डियाल ने संघ के सभी पदाधिकारियों एवम कर्मठ सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि मुझे आप सभी ने यदि लेखपाल संघ हरिद्वार के नेतृत्व हेतु काबिल समझा है तो यह आप सभी की महानता है साथ ही हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हममें से ना तो कोई भी छोटा है ना ही बड़ा हम सब एक हैं और एक रहेंगे,, सत्य तो यही है कि हम सभी लोग आपस में एक मित्र हैं,, मित्र भाई से भी ज्यादा महत्व पूर्ण होता है क्यों कि भाई अपनें फायदे के लिए भाई को मार देता है वहीं एक मित्र,, अपने मित्र के लिए जान से खेल जाता है,,,
तभी तो भारतीय ग्रंथों में वर्णन किया गया है,,👇🏽
मर्यादा पुरुषोत्तम राम हनुमान जी से कहते हैं,,तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।" इस चौपाई में भरत का नाम लिया गया है, लक्ष्मण का क्यों नहीं? कहि सक न नारद सेष सारद होत जनम ना भरत को। मुनिमन अगम जम नियम सम दम विषम वृत आचरत को।। भक्ति तो भरत जी और लक्ष्मण जी भी बहुत करते थे श्री राम की, तो फिर हनुमान जी ही सबसे बड़े भक्त क्यों कहलाए?
श्री देवेश जी ने कहा कि,,यह बात स्पष्ट है कि मित्रता से बड़ा नाता कोई नहीं होता और यह मेरे लिए सौभाग्य का विषय है कि आप सभी जैसे मित्र मेरे साथ हैं,,
समाचाराें एवम लेख, गीत कविता, गजल आदि के लिए सम्पर्क करें व्हाट्स एप नंबर 📲9897145867
Comments
Post a Comment