विधानसभा मंगलौर उपचुनाव के दृष्टिगत बॉर्डर चेकिंग का दिखा परिणाम।कोतवाली मंगलौर हरिद्वार।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
( FST व मंगलौर पुलिस की साझा कार्यवाही नाकाबंदी के दौरान कार सवार से ₹4 लाख से अधिक की नगदी बरामद कार सवार द्वारा संतोषजनक उत्तर न दे पाने पर नगदी जब्त )
रिपोर्ट शाहिद अहमद,,आगामी विधानसभा मंगलौर उपचुनाव के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार द्वारा क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बना कर सघन चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके लगातार सफल परिणाम सामने आ रहे हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक 25/06/ 2024 को मंगलौर क्षेत्रांतर्गत नहरपुल पोस्ट पर FST/SST टीम अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठी , अपर उप निरीक्षक कांता प्रसाद , कांस्टेबल रविंद्र तोमर, कांस्टेबल अजय कुमार , होमगार्ड कृष्णपाल, होमगार्ड सुरेंद्र सिंह द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान टाटा हैरियर कार नंबर UP 15 EF 0500 को चैक किया गया जिसमे से ₹4,07,130 (चार लाख सात हजार एक सो तीस रुपये) की नगदी बरामद की गई।
बरामद नगदी के बारे में शिवम मित्तल पुत्र विपुल कुमार निवासी मकान नंबर 16 बद्रीशपुरम थाना कंकर खेड़ा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश से पूछताछ करने पर संबंधित धनराशि के वैद्य प्रपत्र बैंक डिटेल आदि प्रस्तुत नहीं कर पाया।
जिसपर टीम द्वारा मौके पर धनराशि की जब्ती की कार्रवाई कर
धनराशि को अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना कोतवाली मंगलौर में दाखिल करवा दिया गया है।
समाचारों एवम् विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,,
Comments
Post a Comment