नगर निकाय महा रथियों को तीन माह और करना होगा इंतजार। देहरादून।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
रिर्पोट शाहिद अहमद,,नगर निकाय के चुनाव लड़ने के इच्छुकों के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि समय से नगर निकाय चुनाव संपन्न ना करवा पाने के कारण शासन द्वारा नगर निकायों में पूर्व में नियुक्त प्रशासकों का कार्यकाल 3 माह के लिए और बढ़ा दिया गया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के स्थानीय निकायों का कार्यकाल 1 दिसंबर को समाप्त हो गया था इसके बाद समय से चुनाव न होने पाने के कारण 6 माह के लिए निकायों में शासन द्वारा प्रशासक नियुक्त कर दिए गए थे।
लोकसभा चुनावों के तकनीकी कारणों के चलते सरकार द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव करा पाना फिलहाल संभव न था जिसके कारण नगर निकायों का काम सुचारू रूप से चलाने के लिए शासन द्वारा जिलाधिकारी को 6 माह के लिए प्रशासक नियुक्त कर दिया गया था किंतु इसके बाद भी लोकसभा चुनावों 2024 के लिए लगी आचार संहिता के चलते चुनाव हो पाना फिलहाल संभव नहीं हो पा रहा है इसलिए शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव आर के सुधांशु द्वारा प्रशासकों का कार्यकाल 3 माह के लिए और बढ़ाने का आदेश जारी दिया गया है क्योंकि उत्तराखंड में कुल मिलाकर नो नगर निगम सहित 102 नगर निकाय हैं जिनमें से आठ नगर निगमों सहित 93 नगर निकायों में चुनाव होना है ।
फिलहाल अभी निकाय चुनाव लड़ने का मंसूबा पालने वालों के लिए लगभग 3 माह का इंतजार और करना पड़ेगा।
समाचारों एवम् विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें व्हाट्स एप नंबर,,,9897145867
Comments
Post a Comment