जीत के बाद भी बड़ा सवाल,, कौन है जयचंद,,?

 







 शिवाकांत पाठक  उत्तराखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवसेना ।

उत्तराखंड राज्य प्रमुख शिव सेना श्री देवेन्द्र प्रजापति ने गहरी आपत्ति जताते हुए हिंदुओ के विरूद्ध सोसल मीडिया पर वायरल की जा रही पोस्टों पर प्रतिबंध लगाने की मांग उत्तराखंड सरकार से की है,,,, आज हिंदुत्व वादी वास्तविक पार्टियां मोदी जी के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चल रही हैं,, एकनाथ सिंदे जी ने खुला समर्थन किया है,,फिर हिंदुओं की भावनाओं पर कुठाराघात क्यों ,,?

चुनाव के नतीजे आने के उपरांत कई जयचंदों द्वारा सोसल मीडिया पर संपूर्ण हिंदुओ को निशाना बनाते हुए पोस्टें डाली जा रहीं हैं,, जिससे धर्म निरपेक्षता के साथ साथ धर्म विशेष के लोगों की अंतरभावना आहत हुई है,, जिस जयचंद को इंगित करते हुए पोस्ट डालीं गई हैं यह कहना अनुचित नहीं होगा कि यह टिप्पणी धर्म विशेष के लिए महत्वपूर्ण नहीं है,, ऐसी टिप्पड़ी करने के पीछे उनका क्या मकसद है यह तो वे लोग बखूबी जानते होंगे,, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि आने वाले कार्यकाल में अगामी मौजूदा सरकार को आत्ममंथन की महती आवश्यकता है,, क्यों कि महाभारत किसी दूसरे देश के साथ युद्ध की कहानी नहीं है बल्कि एक परिवार की छोटी सी भूल का परिणाम है,,


निंदा या असफलता एक विचारवान पुरुष के जीवन में तमाम कमियों को सुधारने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करती है,,,

फिर सोच कर देखो कि संपूर्ण देश की सभी दिग्गज विपक्षी पार्टियां एज जुट होकर भी जिस एक व्यक्ति को सत्ता के बेदखल नहीं कर सकीं क्या यह आश्चर्य नहीं है वह भी तब जब पार्टी का उद्देश्य सबका साथ सबका विकास स्पष्ट था,,,

भारत की वह जनता जिसने मोदी जैसे सूरमा के स्वाभिमान पर आंच नहीं आने दी क्या वह बधाई की पात्र नहीं है,,,


भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री माननीय मोदी जी ने स्वयं जिस जनता का आभार व्यक्त किया,, क्या उसके वावजूद किसी धर्म विशेष को टारगेट कर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना जायज है,,,


पढ़िए पूरी खबर,,, और सोचिए कि क्या जनता मोदी जी के साथ नहीं है,,,


लोकसभा चुनावों में कई राज्यों में वोटिंग परसेंटेज भले ही कम रहा हो, लेकिन सीटें ऐसी हैं जिनपर लोगों ने आंख बंद कर मोदी जी पर भरोसा जताया और दिल  खोलकर उनके लिए वोटिंग की. यह जीत केवल मोदी के कारण प्राप्त हुई है और सोचिए कि एक व्यक्ति के लिए भारत की जनता ने जो जनादेश दिया है वह संपूर्ण पार्टियां मिलकर भी हांसिल नहीं कर सकीं।



देश भर में 16 सीटें ऐसी रहीं जहां जीत का अंतर 5 लाख वोट से ज्यादा का रहा. खास बात ये है कि इनमें से जीतने वाले 12 चेहरे भारतीय जनता पार्टी के हैं. मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद शंकर लालवनी सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों में टॉप पर रहे.



उन्होंने 11.72 लाख वोटों के अंतर से इस लोकसभा चुनाव की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की. असम के धुबरी सीट से कांग्रेस के रकीबुल हुसैन इस मामले में दूसरे नंबर पर रहे.


देश में 5 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज करने वाले नेताओं की लिस्ट…

देश में सबसे बड़ी जीत मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शंकर लालवानी ने दर्ज की. उन्होंने अपने विरोधी को 1175092 वोटों के अंतर से पटकनी दी.

असम की धुबरी सीट पर रकीबल हुसैन इस मामले में दूसरे नंबर पर रहे. एआईयूडीएफ के रकीबल ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 1012476 वोटों के अंतर से हराया.

मध्य प्रदेश के विदिशा से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह ने 821408 लाख वोटों से जीत दर्ज की.

गुजरात के नवसारी लोकसभा सीट से बीजेपी के सीआर पाटील को 7.73 लाख वोटों से जीत प्राप्त हुई.

गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और देश गृह मंत्री अमित शाह ने 744716 लाख वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की.

पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी ने 710930 वोटों के अंतर जीत दर्ज की है.

गुजरात की पंचमहल लोकसभा सीट से बीजेपी के राजपाल सिंह जाधव ने 509342 वोटों के अंतर से विजय प्राप्त किया है.

गुजरात की वडोदरा लोकसभा सीट से बीजेपी के हेमंग जोशी ने 582126 वोटों के अंतर से विजय प्राप्त किया है.

छत्तीसगढ़ की रायपुर सीट से बीजेपी के ब्रिजमोहन अग्रवाल ने 575285 वोटों के अंतर जीत दर्ज की है.

तेलंगाना की नालगोंडा सीट पर कांग्रेस के कुंडुरु रघुवीर ने 559905 वोटों से जीत हासिल की.

यूपी की गौतम बुद्ध नगर सीट पर बीजेपी के महेश शर्मा ने 559472वोटों के अंतर से विजय प्राप्त किया है.

एमपी की खजुराहो सीट से बीजेपी के विष्णु दत्त शर्मा 541229 वोटों के अंतर जीत दर्ज की है.

एमपी की गुना सीट से बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 540929 वोटों से जीत हासिल की.

विशाखापत्तनम लोकसभा सीट से श्रीभरत ने 504247 वोटों के अंतर से विजय प्राप्त किया है.

एमपी की भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी के आलोक शर्मा ने 501499 वोटों के अंतर जीत दर्ज की है.

एमपी की मंदसौर सीट से बीजेपी के सुधीर गुप्ता को 500655 जीत मिली है.।




Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!