गीदड़ की जब भी मौत आती है तब वह शहर की ओर भागता है,,,। महावीर गुसाईं।
खुद को आईने में देख लो।महावीर गुसाईं।
दिनेश पांडे जी बहुत-बहुत धन्यवाद अपने ग्रुप में शेयर किया लेकिन एक पुरानी कहावत है जब गीदड़ की मौत आती है तो वह शहर की तरफ भागता है मैंने आपसे पहले भी कहा और आज भी कह रहा हूं कि मुझे गारंटी वारंटी कार्ड दे दो और आप अपने पैसे ले लो मात्र 12000 की बात है लेकिन तुम्हें तो शर्म है नहीं कि आपने कितनी बार गारंटी कार्ड के नाम से मेरे साथ बेमन किया है जो पहले डीप फ्रीजर मैं आपसे लिया था उसका भी आपने मुझे गारंटी कार्ड नहीं दिया था और 9 महीने बाद डीप फ्रीजर जब खराब हुआ तो आपने साफ मना कर दिया कि मेरे पास मिस्त्री नहीं है मैं रुड़की से मिस्त्री बुलाकर डीप फ्रीजर ठीक करवाया उसके बाद मैंने आपसे एडजेस्ट फैन लिया एड्रेस फैन 9 दिन बाद खराब हुआ था अपने 1 महीने तक एडजस्ट फैन चेंज नहीं किया तो आपका क्या विश्वास किया जाए मैं आज तक ग्रुप में किसी बात को लिखना नहीं चाह रहा था लेकिन आपने शुरुआत की है तो मैं आज सब नवोदय नगर वासियों से विनती करता हूं कि पांडे इलेक्ट्रिकल से कोई सामान ना खरीदें या आदमी फ्रॉड है था और रहेगा जो अपने समाज का नहीं हुआ वह किसका होगा
Comments
Post a Comment