आम जनता को लूट रही है एल एंड टी फाइनेंस कंपनी। हरिद्वार।

 



स.संपादक शिवाकांत पाठक।



नवोदय नगर  टिहरी विस्थापित जनपद हरिद्वार निवासी महावीर गुसाईं ने बताया कि उन्होने सुपर स्प्लेंडर टू व्हीलर बजाज शो रूम से 16 मार्च 2023 को एल एंड टी फाइनेंस कंपनी द्वारा लोन से उठाई थी और लोन की किश्ते खाते से कटने का प्राविधान था लेकिन भारत की ज्यादातर जनता जो कि पहाड़ों के गावो में रहती है अशिक्षित है जिसका भरपूर फायदा उठाते हुए उपरोक्त फाइनेंस कंपनी द्वारा खाते से किश्त के पैसे लेट काटे और साथ ही लेट पेमेंट भी खाते से ही काट लिया,, लेकिन जब भोली भाली जनता के साथ विश्वास घात किया जाता है तो तमाम सबूत जल्दबाजी में अपराधी लोग छोड़ देते हैं,, वैसा ही हुआ भी,,,


कुछ सावल उठे जनता के जेहन में,,, जो कि न्यायालय में याचिका दायर करने हेतु काफी हैं,,


जब खाते में पर्याप्त धन राशि उपलब्ध थी तो किश्त लेट क्यों काटी गई,,, और यदि खाते में पर्याप्त धन राशि थी तो लेट पेमेंट क्यों,,,



इस बात की जानकारी होने पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष शिवाकांत पाठक ने कहा कि यह मामला उत्तराखंड प्रदेश सचिव के संज्ञान में डाल दिया गया है इस मामले पर केंद्र स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु मौजूदा सरकार द्वारा शीघ्र ही दोषी लोगों पर वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी,,


जबकि उपभोक्ता महावीर गुसाई ने बताया कि वे इसके अलावा उपभोक्ता न्यायालय की शरण भी लेंगे,,,


इस तरह के उत्पीड़न के मामले कृपया अवश्य हमको भेजिए,,,,📲9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!