समय के अनुसार व्यवस्थाएं बदलनी चाहिए कानून में संशोधन जरूरी क्यों, पढ़िए ,?
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
आदिकाल में मानव के पूछ हुआ करती थी,, उसने पूछ का उपयोग बंद कर दिया धीमे धीमे पूछ विलुप्त हो गई,,
बस इसी तरह से यदि उस समय कोइ कानून पूछ को लेकर बना होता कि पूछ का इस्तेमाल सार्वजनिक जगह पर नहीं किया जा सकता,, यदि एसा हुआ तो सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जायेगा,,
तो फिर आज उस कानून में संशोधन जरूरी था या नहीं,,
बस इसी तरह से ब्रिटिश सरकार के कार्यकाल से अभी तक तमाम ऐसे कानून हैं जिनमें संशोधन जरूरी है,,, लेकिन इस बात समझेगा कौन,, और कहेगा कौन,, क्यो कि खाई में गिरी कार चार की मौत जैसी भीभत्स घटनाओं पर कलम कारों का ध्यान रहना स्वाभाविक है,, वर्तमान समय में यही होना भी चाहिए,,,
हम यदि गीता के ज्ञान में जाएं तो उल्लेख मिलता है कि जो हो रहा है वह अच्छे के लिए हो रहा है,,
जंगलों में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है,, पहाड़ी क्षेत्रों में आए दिन दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं,, युवा पीढ़ी तमाम अपराधिक गतिविधियों में शामिल देखी जा रही है तो फिर कमी कहां पर है,, कहीं ना कहीं हमको यानि संपूर्ण व्यवस्था को यह बात सोचना चाहिए,,,
वेश्यावृत्ति इस दायरे में है कानूनी :
वेश्यावृत्ति को अगर कोई निजी व्यापार के तौर पर करता है तो यह कानूनी रूप से सही है. अगर सार्वजनिक जगह पर कोई ग्राहकों को आकर्षित करता है तो इसे गैरकानूनी माना जायेगा है. वेश्यालय, पिंपिंग, प्रॉस्टीट्यूशन रिंग्स गैरकानूनी हैं.
शराब पीने के लिए हैं अलग-अलग कानून : दरअसल, हमारे देश में शराब से जुड़ा कोई कानून ही नहीं है, बल्कि सभी राज्य अपने-अपने हिसाब से कानून बनाए हुए हैं. जैसे कि दिल्ली में 25 साल से ऊपर की उम्र वाले ही शराब पी सकते हैं. गुजरात में शराब पर बैन है. वही, महाराष्ट्र में 21 साल वाले सिर्फ बीयर और वाइन पी सकते हैं.
खुदकुशी से जुड़ा कानून : खुदकुशी में कोई भी शख्स अपनी जिंदगी ही खत्म कर लेता है, लेकिन अगर बच जाता है या कहें कि अगर किसी शख्स ने खुदकुशी करने की कोशिश की है तो उसे सजा हो सकती है. इंडियन पीनल कोड (IPC) में धारा 309 के अंतर्गत खुदकुशी की कोशिश पर सजा का प्रावधान है.
पतंग उड़ाने के लिए परमिट जरूरी : एयरक्राफ्ट एक्ट 1934 के अनुसार, पुलिस की इजाजत के बिना पतंग उड़ाना एक कानूनी अपराध है. ऐसा करने पर आपको 2 साल की जेल या 10 लाख रूपये तक के जुर्माने से दंडित किया जा सकता है. एयरशिप, बैलून, काइट्स, ग्लाइडर्स साथ ही फ्लाइंग मशीन जैसी चीजें भी इस एक्ट में शामिल हैं.
ट्रैफिक इंस्पेक्टर के सफेद दांत : इंडियन मोटर व्हीकल एक्ट 1974 के अनुसार, आंध्र प्रदेश में ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनने के लिए आपके दांतों का मोतियों की तरह सफेद चमकना जरूरी है. नहीं तो आप ये जॉब नहीं कर सकते हैं.
पूरी दुनिया में इंडिया कई कारणों से फेमस है। जहां एक तरफ इंडिया ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान मजबूत करता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ इस देश में कुछ ऐसे कानून भी हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है। महिलाएं रख सकती हैं एक्सट्रा मैरिटल रिलेशन...
इंडियन पीनल कोड, 1860 के सेक्शन 497 के मुताबिक, इंडिया में अगर कोई आदमी शादी के बाद किसी और महिला से संबंध रखता है तो कानून में उसे सजा देने का प्रावधान है। लेकिन अगर कोई महिला ऐसा काम करती है, तो उसके लिए किसी भी तरह की सजा नहीं है।
समाचारों एवम् विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment