गौर से पढ़िए,,कुछ ऐसे सटीक उपाय जिससे जीवन में आतीं हैं खुशियां।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
वैसे तो कर्म को ही प्रमुख माना जाता है क्यों कि कर्म वह पूंजी है जो कि सदैव बढ़ती है ,, धर्म कोइ भी हो लेकिन मनुष्य कर्मो के परिणाम से बच नहीं सकता,, क्यों कि जिस तरह से सभी धर्मो के लोगों या अमीर गरीब सभी की मृत्यु का आना निश्चित है,, ठीक उसी तरह से कर्मों का फल भी मिलना निश्चित है,,,, लेकिन जिस तरह से चश्मा लगाने पर सूर्य की रोशनी से आखों में असर नहीं पड़ेगा,, उसी तरह से कुछ प्राचीन ग्रंथो के अनुसार ऐसे उपाय हैं जिन्हे करने पर आप परेशानियों से बचाव कर सकते हैं,,,👇🏽👇🏽
1,,,अगर पति-पत्नी में तनाव रहता है तो शुक्रवार के दिन अपने शयनकक्ष में प्रेमी पक्षी जोड़े की तस्वीर लगाएं।
2,,,घर में स्थायी सुख-समृद्धि हेतु पीपल के वृक्ष की छाया में खड़े रहकर लोहे के बर्तन में जल, चीनी, घी तथा दूध मिलाकर पीपल के वृक्ष की जड़ में डालने से घर में लंबे समय तक सुख-समृद्धि रहती है और लक्ष्मी का वास होता है।
3,,,घर में बार-बार धनहानि हो रही हो तो घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़ककर गुलाल पर शुद्ध घी का दोमुखी दीपक जलाना चाहिए। दीपक जलाते समय मन ही मन यह कामना करनी चाहिए कि भविष्य में घर में धनहानि का सामना न करना पड़ें। जब दीपक शांत हो जाए तो उसे बहते हुए पानी में बहा देना चाहिए।
4,,,, संपत्ति और संतान की प्राप्ति चाहते हैं, तो गजलक्ष्मी मां की उपासना करें। इससे संतान की प्राप्ति भी होगी और संपत्ति में भी बढ़ोतरी होती है।
5,,,, घर में या बाहर कहीं भी अन्न का अपमान न करें और न ही होने दें। जो लोग भी क्रोध में आकर खाने से सजी थाली फेंकते हैं उनके घर कभी धन, वैभव और सुख नहीं रहता।
लेख, कविता, गीत, गजल, के लिए सम्पर्क करें व्हाट्स एप नंबर,,,📲9897145867
Comments
Post a Comment