स्वार्थ नहीं जनहित में हो रहे कार्य पर टिप्पड़ी ना करें तो अच्छा है। नवोदय नगर हरिद्वार।
नवोदय नगर की सुरक्षा हमारा दायित्व है,,,,दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
( जिला प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय में राजस्व का भी ध्यान रखा गया है बाकी किसी को कुछ भी हासिल नहीं हो सकता )
जिन लोगों को अवैद्य या वैध की परिभाषा नहीं मालूम वे स्वार्थ सिद्ध करने हेतु सही कार्यों पर भी अपनी ओछी मानसिकता का उदाहरण प्रस्तुत करने में पीछे नहीं हटते,, जब कि उन्हें नहीं मालूम कि प्रशासन उनकी हर गतिविधियों पर नजर रखने का काम करता है,
नवोदय नगर में बीते साल जल आपदा के कारण तमाम मकान धराशाई होने की कगार पर थे,, तब भी अवसर वादी अपने मतलब से पीछे नहीं हटे,,, और अपना उल्लू सीधा कर शांत हो गए,, उन्हे नवोदय नगर की जनता से कोइ भी सरोकार नहीं रहा है ना ही है,,
आपको बता दें कि मकानों के धराशाई होने की स्थिति में मौजूदा एस डी एम हरिद्वार द्वारा बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई थी लेकिन इस तरह के संकट से निजात दिलाने हेतु जब जिला प्रशासन द्वारा खनन को स्वीकृति प्रदान की गई तो कुछ मौका परस्त लोगों द्वारा खनन का विरोध किया गया,, विरोध केवल धन प्राप्ति हेतु प्रदर्शन था,, मकसद हल होने पर वे लोग शांत हो गए और आज भी एसे लोग अपनी कला का प्रदर्शन ग्रुपों में मैसेज के जरिए कर रहे हैं,, वे लोग कौन हैं,, इस बात पर एल आई यू को नजर रखना चाहिए,,
क्यों कि यह खनन अवैद्य नहीं है यह जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृत है जिसकी धन राशि सीधे राजस्व विभाग को दी जा चुकी है,, फिर विरोध कर्ताओं के विरोध के पीछे मकसद क्या है यह बात, नवोदय नगर में जल आपदा की शिकार होने वाली जनता के सामने स्पष्ट होना चाहिए,,,,
Comments
Post a Comment