Posts

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में डी एम हरिद्वार ने किया प्रतिभाग। हरिद्वार।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक।                                             रिर्पोट विशाल कश्यप,, जिलाधिकारी श्री  धीराज सिंह गर्ब्याल ने  विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेहवड़ खुर्द रूड़की में प्रतिभाग किया।  जिलाधिकारी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि इसके अन्तर्गत यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर पाया है तो उसका रजिस्ट्रेशन आयोजित कैम्प में किया जायेगा तथा सम्बन्धित योजना का लाभ उस पात्र व्यक्ति को दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव के लेखपाल की जिम्मेदारी है  कि वह गांववासियों को खर्तानी पढ़कर अवश्य सुनायें। इसके अन्तर्गत जो अविवादित प्रकरण हैं, उन्हें खतौनी में जोड़ने अथवा हटाने की प्रक्रिया को पूर्ण करें। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जायेगी।  जिलाधिकारी ने जनपद की साक्षरता का जिक्र करते हुये कहा कि यहां की जितनी जनसंख्या है,...

24 दिसंबर 2023 को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा नशे के विरुद्ध रैली। जिला अध्यक्ष शिवाकांत पाठक।

Image
  अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड द्वारा द्वारा 24 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर लोगों को जागरूक करने हेतु एक रैली का आयोजन प्रदेश सचिव अनूप प्रकाश भारद्वाज एडवोकेट के नेतृत्व में जनहित में आर्य नगर स्थित आरएसएस कार्यालय से शुरू किया जाएगा और समापन चंद्राचार्य चौक रानीपुर मोड़ पर किया जाएगा  इसका का मुख्य उद्देश्य आम जनता को साइबर ठगी से बचाने एवम नशे के विरुद्ध  आम जनता को अगाह करने के साथ साथ उपभोक्ताओं को जागरूक करने एवम अपने अधिकारों को जानने हेतु किया जाएग। रैली में पंपलेट  के माध्यम जागरूकता पर बल दिया जाएगा। भवदीय अनूप प्रकाश भरद्वाज एडवोकेट ( प्रदेश सचिव ) शिवाकांत पाठक जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड

सी एम धामी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल।देहरादून।

Image
संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट शाहिद अहमद,,,मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर, देहरादून में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। राज्य के सभी जनपदों से राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने आये खिलाड़ियों के बीच जाकर मुख्यमंत्री ने उनका उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट प्रदान की जाएगी। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के शुभारंभ के अवसर पर बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ स्पर्धा के प्रथम तीन स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत भी किया।    मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। खेल टीमवर्क से कार्य करने का अवसर प्रदान करते हैं। राज्य स्तर पर आयोजित होने वाला यह खेल महाकुंभ उत्तराखण्ड के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है। पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर  और जिला स्तर पर खेलने के बाद खिलाड़ियों को राज्य स्त...
Image
  संपादक शिवाकांत पाठक। ( तराई क्षेत्र की विश्व में लघु भारत के रूप में बन रही पहचान रूद्रपुर में किया जाएगा विभाजन विभीषिका स्थल का निर्माण ) मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को रूद्रपुर में आयोजित युवा सिक्ख सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि तराई को आबाद करने में सिक्ख समाज का बहुत बड़ा योगदान है। प्रथम गुरू गुरूनानक से लेकर दशमेश गुरूओं के आशीर्वाद से यह धरती लगातार कृषि, उद्योग एवं विकास की दृष्टि में लघु भारत का संदेश पूरे विश्व में दे रही है। उन्होंने कहा कि गुरूनानक जी से लेकर गुरू तेगबहादुर जी तक समस्त गुरूओं ने राष्ट्र को प्रथम रखा और पूरे राष्ट्र और धर्म को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया, इसके लिए उन्होंने कुर्बानिया भी दी।  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 1947 में देश का विभाजन हुआ और विभाजन विभीषिका पर शहीदों को याद करने, उनकों स्मरण करने के लिए पूरे देश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाता है। उन्होंने रूद्रपुर में विभाजन विभषिका स्मृति स्थल का निर्माण जल्दी कराये जाने की घोषणा की। आनन्द कारज एक्ट के संबंध में मन्त्रीमण्डल ने जो निर...

आगामी दिनांक 20 दिसंबर को हरिद्वार में चल रहे अवैध कार्यों पर बैठक। देवेंद्र प्रजापति गढ़वाल मंडल प्रमुख।

Image
  देवेंद्र प्रजापति शिव सेना गढ़वाल मंडल प्रमुख ने बताया कि आगामी 20 दिसंबर दिन बुधवार को शिव सेना की एक विशेष महत्वपूर्ण बैठक सैनी धरम शाला में संपन्न होगी जिसमें कि जनपद हरिद्वार में  वर्षों से हो रहे तमाम राष्ट्र एवम जन विरोधी कार्यों में संलिप्त ज़िम्मेदार अधिकारियों और दोषी लोगों के विरूद्ध रण नीति तैयार की जायेगी,, जिसमे आप सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि आप सभी लोग सुबह करीब 11 बजे सुनिश्चित स्थान पर समय से पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं,, भवदीय देवेंद्र प्रजापति गढ़वाल मंडल प्रमुख शिव सेना

स्वतंत्रता हेतु,,तोता बन कर असत्य का अनुकरण करने से अच्छा है सत्य बोलो।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक। एक राजा ने उस पक्षी को कैद कर लिया जो खुले आसमान में गीत गा रहा था बड़ा ही सुंदर सुरीला गीत गा रहा था लेकिन राजा ने कहा बिना मेरी आज्ञा के गीत गाना अपराध है,, इसे पकड़ कर सोने के पिजड़े में बंद कर दो,, कुछ ही दिनों बाद एक बाबा राजा के महल के सामने से गुजरा और वह चिल्ला कर एक गीत गा रहा था कि यदि तुमको दुखों से मुक्ति पाना है तो सत्य को अपनाओ,, जैसे कि महावीर स्वामी ने कहा,, तुलसी दास जी महराज ने कहा, श्री कृष्ण ने भी गीता में कहा, स्वामी विवेकानंद जी ने भी कहा लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया,, और उस पक्षी ने सुन लिया,,, बस फिर क्या था,,एक दिन सम्राट महल के भीतर था, कोई मिलने आया था। और पहरेदारों से सम्राट ने कहलवाया कि कह दो कि सम्राट घर पर नहीं है। उस पक्षी ने चिल्ला कर कहा कि नहीं, सम्राट घर पर है। और यह सम्राट ने ही कहलवाया है पहरेदारों से कि कह दो कि मैं घर पर नहीं हूं। सम्राट तो बहुत नाराज हुआ। सत्य से सभी लोग नाराज होते हैं। क्योंकि सभी लोग असत्य में जीते हैं। और वे जो सम्राट हैं--चाहे सत्ता के, चाहे धन के, चाहे धर्मों के, जिनके हाथ में किसी तरह की सत...

उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में खनन विभाग की छापेमारी,,,,,

Image
 ( अवैध खनन पर उपजिलाधिकारी हरिद्वार और जिला खान अधिकारी, हरिद्वार की रात 02 बजे त्वरित कार्यवाही, 04 ट्रैक्टर सीज, माफियाओं में मची भगदड़ )         रोशनाबाद के स्टेट नदी में कई दिनों से शिकायत के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी हरिद्वार और जिला खान अधिकारी हरिद्वार द्वारा लगभग 3 बार औचक निरीक्षण किया गया था, जिसमें लोग भनक लगते ही अपने ट्रैक्टर नदी में खाली छोड़कर भाग जाते थे, जिससे कोई पकड़ में नही आ पा रहे है। कल रात उपजिलाधिकारी व जिला खान अधिकारी द्वारा प्लान किया गया कि आज प्राइवेट वाहनों से औचक निरीक्षण करेंगे जिससे माफियाओं में भनक न लग सके। इसी क्रम में रात 11 बजे 02 वाहनों में टीम गठित की गयी जिसमें 02 निजी वाहन व 01 नायब तहसीलदार का सरकारी वाहन प्रयोग किया गया। 01 टीम निजी वाहन से पेंटागन मॉल पर तैनात रही जिसमें खुद उपजिलाधिकारी व जिला खान अधिकारी ट्रैक्टरों की लोकेशन ट्रेस करते रहे तथा दूसरी टीम को निजी वाहन से स्टेट नदी में स्थित पुल की ओर भेजा गया, तीसरा सरकारी वाहन मॉल के पास पीछे की ओर रखा गया ताकि कोई ट्रैक्टर नदी से बाहर अवैध उपखनिज भर कर निकले तभी उसका पीछ...