विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में डी एम हरिद्वार ने किया प्रतिभाग। हरिद्वार।

संपादक शिवाकांत पाठक। रिर्पोट विशाल कश्यप,, जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेहवड़ खुर्द रूड़की में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि इसके अन्तर्गत यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर पाया है तो उसका रजिस्ट्रेशन आयोजित कैम्प में किया जायेगा तथा सम्बन्धित योजना का लाभ उस पात्र व्यक्ति को दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव के लेखपाल की जिम्मेदारी है कि वह गांववासियों को खर्तानी पढ़कर अवश्य सुनायें। इसके अन्तर्गत जो अविवादित प्रकरण हैं, उन्हें खतौनी में जोड़ने अथवा हटाने की प्रक्रिया को पूर्ण करें। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने जनपद की साक्षरता का जिक्र करते हुये कहा कि यहां की जितनी जनसंख्या है,...