Posts

Showing posts from March, 2021

वो भयानक सच जिसे सुनकर आप सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे!

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक मैं भारत के बुद्धिजीवियों से यह पूछना चाहता हूं कि क्या वे भारत के संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी रखते हैं ? विस्तार से न सही सिर्फ संविधान के अस्तित्व पर एक नजर डालें- - हमारा संविधान  चार स्तंभों पर आधारित है जैसे कि बैड, कुर्सी आदि चार पाए पर ही टिकी रहती है ! तो चार स्तंभ इस तरह से हैं पहला न्यायपालिका,दूसरा कार्य पालिका, तीसरा विधायका , और चौथा स्तंभ  आप के सामने है पत्रकारिता जो वास्तव में सच्ची समाज सेवा के जुनून में या तो अपना व अपने परिवार का पेट नहीं भर पाता या फिर मजबूरियां उसे बिकने पर मजबूर कर देती हैं  उसे शासन, प्रशासन, या सरकार ना तो सैलरी देती हैं ना ही सुरक्षा और न ही मदद न गाड़ी ना पेट्रोल कुछ भी नहीं क्यों ? क्योंकि वह जनता की आवाज उठाता है अपनी जान हथेली पर लेकर तमाम गैर कानूनी कामों का पर्दा फाश करता है लेकिन यदि ईमानदार है तो उसकी जिंदगी नर्क बन जाती है सरकार को छोड़ो  समाज भी उसका साथ या मदद के लिए हांथ नहीं बढ़ाती , न्यायपालिका का काम सभी को निष्पक्ष रूप से न्याय प्रदान करना है तो क्या काम सच में बखूबी तौर से अ...

वी एस इन्डिया न्यूज परिवार की ओर से देश वासियों को शुभकामनाएं! हरिद्वार! असा

Image
   वी एस इन्डिया न्यूज परिवार ने होली मिलन समारोह के दौरान एक दूसरे को हृदय से मिलकर भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए समाज को नई दिशा देने के साथ ही देश की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना की एवं स. संपादक शिवाकांत पाठक ने कहा कि ,सर्व अनूप कुमार भरद्वाज एडवोकेट कानूनी सलाहकार हरिद्वार प्रथम वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त की ओर से आप सभी देश व प्रदेश वासियों तथा हरिद्वार जनपद वासियों को पावन होली एवं शब ए बारात के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान कीं , साथ ही कहा कि आप से निवेदन है कि कोरोना के प्रभाव को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन पूरी तरह करते हुए   ही त्योहार मनाएं जान है तो जहान है अपना व अपने परिवार का ध्यान रखें ! मुस्लिम कैलेंडर के मुताबिक शाबान माह की 14 तारीख को शब-ए-बरात मनाई जाती है। शब-ए-बारात दो शब्दों, शब और बारात से मिलकर बना है, जहां शब का अर्थ रात से है वहीं बारात का मतलब बरी होना है।  प्रदीप चौधरी  उत्तराखंड प्रभारी इस्लामी कैल...

मंदिर में हुई चोरी का खुलासा किया सिडकुल पुलिस ने! सिडकुल हरिद्वार! संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
   दिनांक 27.03.2021 को वादी श्री सुभाषपाल पुत्र स्व 0 श्री आशाराम निवासी नेहरू नगर कालोनी ग्राम रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार द्वारा थाना हाजा पर दिनांक 26.03.2021 की रात्री को अज्ञात चोरो द्वारा नेहरु नगर कालोनी रावली महदूद स्थित सिद्धेश्वर शिव मन्दिर का ताला तोडकर मन्दिर में रखे दान पात्र का लॉक तोडकर दान पात्र की राशी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु 0 अ 0 सं 0 149/2021 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के पर्यवेक्षण में जनपद हरिदवार एवं थाना क्षेत्रान्तर्गत हो रहे वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण एवं बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष सिडकुल को अलग - अलग टीम बनाकर उक्त घटना का अनावरण करते हुए मन्दिर में चोरी हुये सामान की बरामदगी करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके अनुपालन में थानाध्यक्ष सिडकुल द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु थाना स्तर पर अलग - अलग टीमें गठित की गयी व दिनांक 28.03.2021 को उक्त चोरी के सम्बन्ध में प...

शब ए बारात व होली की शुभकामनाएं

Image
स.संपादक शिवाकांत पाठक  उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी की ओर से समस्त देश व प्रदेशवासियों और हरिद्वार जनपद व  क्षेत्रवासियों को शब ए बरात ओर फुलो व रंगों की होली की बहुत-बहुत मुबारक व बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। आप सभी से निवेदन है कि सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए पुराने गिले शिकवे मिटाकर त्योहार मनाए सभी स्वस्थ रहें यही मेरी कामना है!      रिजवान खान साबरी उत्तराखंड प्रदेश संयुक्त सचिव किसान कांग्रेस कमेटी,

अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने दी शुकामनाएं! हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! एक मुलाकात के दौरान अपर मेला अधिकारी श्री हरिवीर सिंह ने कहा कि,सर्व प्रथम आप सभी देश व प्रदेश वासियों तथा हरिद्वार जनपद वासियों को पावन होली के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं साथ ही आप से निवेदन है कि कोरोना के प्रभाव को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन पूरी तरह करते हुए   ही त्योहार मनाएं जान है तो जहान है अपना व अपने परिवार का ध्यान रखें ! होली वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्यौहार है।  यह त्यौहार हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। वैसे तो होली से सम्बंधित बहुत सारी कथाये हैं, लेकिन हिरण्यकश्यप और भक्त प्रहलाद की कथा काफी लोकप्रिय हैं। पहले दिन होलिका जलायी जाती है, जिसे होलिका दहन भी कहते हैं। दूसरे दिन धुलेंडी मनाई जाती हैं, लोग एक दूसरे पर अबीर-गुलाल, रंग इत्यादि फेंकते हैं, ढोल डफली बजा कर होली के गीत गाये जाते हैं और घर-घर जा कर लोगों को रंग लगाया जाता है। लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ उन्हें होली की शुभकामनाएँ और बधाई सन्देश भेजने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। भारत और द...

पूरा पढ़े ,आप इंसान हैं या नहीं जबाव मिल जाएगा! हरिद्वार

Image
  ,!स. संपादक शिवाकांत पाठक! हमारा उद्देश्य किसी की आलोचना या प्रशंसा करने का नहीं है बल्कि वर्तमान समय पर मनुष्यता से विपरीत दिशा की ओर जा रही मानव समाज को सही दिशा की ओर ले जाने का है आप से सर्व प्रथम एक सवाल है अपने ज्ञान के अनुसार उत्तर देने का प्रया करें ! यदि हम पहले से अधिक शिक्षित, विकसित, हो गए हैं तो दिनों दिन बढ़ती अपराध की घटनाएं मानव सभ्यता की नींव क्यों हिला रही हैं सरकारों के द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाएं , विकास, नियम, कानून आदि भ्रष्टाचार की भेंट क्यों चढ़ते जा रहे हैं ?  बहुत ही पढ़े लिखे अधिकारी,कर्मचारी, वर्ग भी ज्ञान की वास्तविकता से दूर हैं आखिर क्यों ? हम मानव होकर भी मनुष्यता को कुचल रहे हैं व कुचलने वालों का सहयोग भी कर रहे हैं क्यों? बताएं एक पिता ने आपके जीवन के लिए सारे सुखों के उपयोग के साधन आपके लिए जुटा दिए धन, दौलत, मकान, बिजनेस, गाड़ी , सुंदर पत्नी सब कुछ फिर कोई आपसे पूछे कि इन सारी चीजों में तुम्हे कौन पसंद है?  जिसने सारी चीज़ें उपलब्ध कराईं या प्राप्त सुखों के साधन कौन पसंद है आपको ?? जबाव में पिता नहीं स्त्री, धन, दौलत ही होगा ! तो ...

जीवन का उद्देश्य मौत तक ले जाना है

Image
 जीवन का उद्देश्य मौत तक ले जाना है! इक ना इक दिन वहां सभी को ही जाना है!!  सपना है जीवन बस केवल मौत सत्य है!  फिर इस सच को बोलो कैसे झुठलाना है!! जीवन का उद्देश्य मौत तक ले जाना है! दिन था रिश्ते थे नाते थे नींद आईं सब मौन हो गए!   जब भी हम सो गए ना जाने रिश्ते नाते कहां खो गए!!  जीवन का असली मकसद तो यहां अंत में मर जाना है!    जीवन का उद्देश्य मौत तक ले जाना है!! मौत सत्य है दुनियां झूठी रिश्ते नाते सारे झूठे! यही प्रार्थना है बस केवल मुझसे वह ईश्वर ना रूठे!!  इस दुनियां में हमें सभी को केवल आना और जाना है! जीवन का उद्देश्य मौत तक ले जाना है!  रचना= स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र मोब= 9897145867

एक अप्रैल से शुरू करें गेहूं क्रय केंद्र : अपर जिलाधिकारी! हरिद्वार!

Image
शिवाकांत पाठक *दलालों का प्रवेश वर्जित* अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के के मिश्रा ने कहा कि एक अप्रैल से हार हाल में गेहूं क्रय केंद्रों को शुरू कर दिया जाए! उन्होंने गेहूं खरीददारी में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए प्रशासन व गन्ना विभाग से किसानों के गेहूं तथा गन्ने के रकवों की रिपोर्ट देने को कहा! कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ले रहे अपर जिलाधिकारी   ने कहा कि सरकार की ओर से गेहूं खरीददारी के लिए 28 क्रय केंद्र बनाए गए हैं । साथ ही उन्होंने उपस्थित तहसील दारों से एक सप्ताह के भीतर  किसानों द्वारा बोए गए गेहूं के रकबों की रिपोर्ट देने को कहा! गन्ना विभाग से भी किसानों द्वारा बोए गए गन्ना के रकबो की रिपोर्ट देने को कहा!राजस्व केके मिश्रा ने कहा कि एक अप्रैल अधिकारियों को निर्देश दिए  जाए । साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के अलावा अन्य कोई भी क्रय केंद्र पर गेहूं ना बेंच सके बिचौलियों को प्रवेश ना करने दिया जाए ! बांट मांप विभाग से कहा कि तौल कांटों का सत्यापन करा लिया जाए व गेहूं खरीद हेतु गाव गांव में प्रचार प्रसार करें  ताकि लोगों ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ म...

वी सी के जरिए डी जी पी ने दिए कड़े निर्देश! देहरादून!स. संपादक शिवाकांत पाठक! रिपोर्ट शहीद अहमद क्राइम रिपोर्टर!

Image
 दिनांक 23 दिसम्बर, 2021 को श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में समस्त जनपद एवं परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कानून व्यवस्था की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिये गये। श्री अशोक कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि कानून व्यवस्था से सम्बन्धित वीडियो कान्फ्रेन्सिग प्रत्येक माह के द्वितीय अथवा तृतीय सप्ताह में की जाएगी। सभी पुलिस कर्मियों की जिम्मेदारियां धीरे धीरे बढाई जाएगी जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।  पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि वर्तमान में मुख्य रूप से साईबर सम्बन्धित अपराध, महिला सम्बन्धित अपराध, यातायात से सम्बन्धित अपराध एवं  ड्रग्स से अधिकांश लोग प्रभावित हैं, अतः उक्त अपराधों पर विशेष रूप से प्रभावी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। इन अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण लगाये जाने हेतु सम्बंधित पर जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे यदि इन अपराधों के नियंत्रण में किसी प्रकार की शिथिलता प्रकाश में आती है तो जनपद प्रभारी भी जिम्मेदार होंगे | साईबर अपर...

ट्रक चोरी का बड़ा खुलासा किया एस पी सिटी ने! सिडकुल हरिद्वार! संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  रिपोर्ट शहीद अहमद क्राइम रिपोर्टर! सिडकुल पुलिस के हांथ फिर लगी बड़ी कामयाबी, 21 मार्च को सिडकुल थाना में नरोत्तम पुत्र बजरंग शर्मा निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी ने तहरीर दे कर जानकारी दी थी कि 20 मार्च की रात्रि को सम्राट ढाबे के पास से मेरा ट्रक चोरी हो गया है। जिस पर सिडकुल पुलिस कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को चौकी के ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी, कमलेश उपाध्याय ने सिडकुल थाने क्षेत्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि बीती 20 मार्च को ट्रक होने की सूचना मिली थी जिस पर सिडकुल ने तुंरत कार्यवाही करते हुए अलग अलग टीम गठित की गई। गठित टीम ने द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों ,ओर सर्विरलैंस की मदद से अभियुक्तगणों क् हुलिया प्राप्त कर आस पास के लोगो से जानकारी एकत्र की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सलेमपुर चौक सिडकुल हाईवे से आरोपी फतेह सिंह उर्फ पप्पू पुत्र दर्शन सिंह निवासी डंगपुरी कॉलोनी थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर को चोरी के ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि चोरी में अन्य चालक भी शामिल था जिसका नाम हैप...

केवल बुद्घिमानों के लिए ,कड़ुआ सच है आपके सामने

Image
 स संपादक शिवाकांत पाठक दो सांसों का गुब्बारा है भूल गया इंसान! दौलत शोहरत पाकर खुद को समझ रहा भगवान!!    मौत और जीवन के पहले क्या तुमको करना था!  बुरे काम करने से पहले ही तुमको डरना था!! भूल गए तुम चंद दिनों का जीवन एक सफ़र है!  हर पल तुझ पर ऊपर वाला रखता सदा नजर है!! साथ नहीं कुछ जाने वाला तू कितना अंजान! दौलत शोहरत पाकर खुद को समझ रहा भगवान!!  छोटा बड़ा नहीं है कोई सबमें वहीं समाया! कब किससे कैसे मिलना है तुझको राश ना आया!! मैं सबमें हूं सब मुझमें हैं ये सब तू क्या जाने!  मानव होकर भूल गया अब कौन आए समझाने!!  रखना याद हमेशा तू भी कुछ पल का मेहमान! दौलत शोहरत पाकर खुद को समझ रहा भगवान!! रचना= स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संपर्क📞9897145867📞📞📞📞📞📞

डरना नहीं,कृपया एक बार पूरा पढ़े आपका जीवन बदल देगा कड़ुआ सच!

Image
  समाचार संपादक शिवाकांत पाठक!          मेरे एक अभिन्न मित्र ने आप बीती  घटना से रूबरू कराते हुए कहा कि  मेरी भेंट एक बार  एक निःशुल्क सेवी सिद्ध तान्त्रिक सन्यासी से हो गयी। उसका नाम था--भुवनेश्वर बाबा।_       वह सितलाघाट मोहल्ले में एक मकान किराये पर लेकर रहते थे। तंत्र-मन्त्र में उन दिनों विशेष रूचि नहीं थी मेरी। पर, हाँ, जिज्ञासा और कौतूहल अवश्य था मेरा। उसी जिज्ञासा और कौतूहलवश कभी-कदा चला जाया करता था बाबा के पास।           एक दिन बातों के बीच में मैंने वह घटना सुनाई और उसका समाधान चाहा तो बाबा पहले तो थोड़े गम्भीर हो गए फिर बोले--      _यह कोई आश्चर्यजनक और असम्भव बात नहीं है। जहाँ जो घटना अचानक घटती है, वहाँ, उस स्थान पर दीर्घ काल तक के लिए अपनी अमिट छाप छोड़ देती है जिसे विशेष साधनों द्वारा पुनः देखा जा सकता है।_       क्या यह सम्भव है ?       ~हाँ, बिलकुल सम्भव है। जो इसके विज्ञान को जानते-समझते हैं, वे भूतकाल में घटी घटना को वर्तमान में प्रत्यक्ष कर...

रत्ना फाउंडेशन ने बनाई अपनी अनूठी पहचान!हरिद्वार! शिवाकांत पाठक संपादक उत्तराखंड

Image
प्रदीप चौधरी उत्तराखंड ब्यूरो चीफ! तस्वीर में बाबा के पास बैठे व्यक्ति  को  गौर करें यही हैं गरीबों के लिए मसीहा साबित होने वाले धार्मिक भावनाओं के धनी  भास्कर चंद्रा बेहद उदार व्यक्तित्व के  इंसान हैं  हर गरीब की सहायता करने के उद्देश्य से बनाई गई संस्था के संयोजक भास्कर चंद्रा वास्तव में मानवता की जीती जागती मिसाल बन चुके हैं  काफी रात को सर्दी में ठिठुरते गरीब लोगों को कम्बल वितरण करना तो कभी बेजुबान जानवरों को  खाना देना आज के मतलब परस्त जमाने में चौंकाने वाला काम तो है ही बल्कि इंसानों के लिए एक शिक्षा भी है ताकि समाज को नई दिशा मिल सके ! आज पैसों के लिए अपनों को भुला कर धनवान बनने की कोशिश में रात दिन एक करने वाले लोगों के दिलों गरीब जनता की सेवा की अलख जगाने वाले भास्कर चंद्रा ने यह साबित कर दिखाया कि युग बदलता है इंसान नहीं इंसान को अपनी सोच बदलना चाहिए !

क्यों और कितना जरूरी है प्रोटीन! डॉ महेंद्र राणा ( आरोग्य संस्थान जगजीत पुर) प्रदीप चौधरी उत्तराखंड ब्यूरो चीफ!

Image
   संपादक शिवाकांत पाठक! प्रोटीन का मुख्य कार्य शरीर की मरम्मत करना और निर्माण करना होता है। आवश्यकता की कुल कैलोरी 20 से 35 प्रतिशत प्रोटीन से आनी चाहिए। फिर भी प्रतिदिन प्रोटीन की कितनी मात्रा लेनी चाहिए यह व्यक्ति की उम्र, वजन और उसके रोज के कार्य पर निर्भर करता है। 1 ग्राम प्रोटीन में 4 कैलोरी होती है। अगर कोई प्रतिदिन 2000 कैलोरी का सेवन करता है तो उसमें से 600 कैलोरी प्रोटीन से आनी चाहिए। वैसे तो प्रोटीन सेहत के लिए बेहद आवश्यक तत्व है लेकिन कई बार प्रोटीन की अनावश्यक खुराक शरीर को नुकसान भी पहुंचाती है। कुछ लोग तो प्रोटीन के प्राकृतिक स्त्रोतों को अनदेखा करके दवाइयों और अन्य आर्टिफिशियल तत्वों से प्रोटीन की कमी को पूरा करने में लगे रहते हैं।

मीडिया सेण्टर, मेला नियंत्रण भवन, में आवश्यक बैठक!हरिद्वार। प्रदीप चौधरी उत्तराखंड ब्यूरो चीफ!

Image
 कुंभ मेला हरिद्वार संपादक शिवाकांत पाठक!  मेला अधिकारी श्री दीपक रावत की अध्यक्षता में शनिवार को मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) में महाकुम्भ की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक में मेला अधिकारी ने सर्वप्रथम अधिकारियों से विभिन्न सेक्टरों में  बिजली, पानी, शौचालय, एप्रोच रोड आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली। पन्तदीप सेक्टर के सम्बन्ध अधिकारियों ने बताया कि लाइटें लगा दी गयी हैं, रोशनी की पूरी व्यवस्था हो गयी है। इसके अतिरिक्त अगर एक हाइमास्ट लाइट लग जाती तो पूरा इलाके में रोशनी हो जाती। इस पर मेलाधिकारी ने एचआरडीए को हाइमास्ट लाइट लगाने के निर्देश दिये।  बैठक में जगह-जगह रखे हुये खण्डित मूर्तियों का मामला भी सामने आया, जिस पर मेलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को उन खण्डित मूर्तियों को वहां से समुचित स्थान पर रखने के निर्देश दिये। मेलाधिकारी ने अधिकारियों से पन्तदीप में मलबे के सम्बन्ध में पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि थोड़ा मलबा बचा हुआ है, उसे भी जल्दी ही हटा लिया जायेगा।  हरकीपैड़ी के सम्बन्ध में अधिकारियों ने बताया कि जूता स्टाल कल स...

दीपक रावत ने संतों की समस्याओं का किया समाधान! प्रदीप चौधरी उत्तराखंड प्रभारी!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार। मेलाधिकारी दीपक रावत ने रविवार को कनखल के बैरागी कैंप में अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अणि अखाड़़ा के अध्यक्ष श्री महंत राजेंद्र दास,  सचिव गौरीशंकर दास, श्री पंच दिगम्बर अणि अखाड़़े के श्री महंत कृष्णदास, विष्णु दास महाराज, श्री पंच निर्वाणी अखाड़़े के श्री महंत धर्मदास आदि साधु संतों से मुलाकात की। अखाड़़ों के संतों ने मेलाधिकारी से साधु संतों को आवंटित भूमि पर सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, शौचालय का प्रबंध अभी तक पूरे न होने की बात कही। संतों ने भूमि के समतलीकरण कराकर सुविधाओं को विकसित करने और क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाने की मांग की। इस पर मेलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जब तक शौचालय निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक मोबाइल शौचालय का तत्काल प्रबंध करना सुनिश्चित किया जाए। जेसीबी की संख्या बढ़ाकर भूमि समतलीकरण और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को दिन रात एक कर सभी प्रबंध पूरा करने के निर्देश दिए, कहा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट मनीष कुमार सि...

सादर निमंत्रण

Image
  किसान कांग्रेस के सभी प्रदेश/मंडल/जिला/तहसील/ब्लॉक/विधानसभा के पदाधिकारियों को सहर्ष सूचित किया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मा.श्री हरीश रावत जी द्वारा होली मिलन ,कार्यक्रम दिनांक 23 मार्च 2021 ,   दिन-मंगलवार , समय-2  बजे दोपहर  स्थान- ,गुरु नानक निवास ,लिटन रोड ,निकट एम के पी कालेज   में आयोजित किया जा रहा है ।इस अवसर पर आप  अपने ईस्ट -मित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं ।               सादर    :            सुशील राठी            प्रदेश अध्यक्ष     उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी (पूर्व राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार)

आखिर लेखपाल संघ क्यों हुआ आंदोलन के लिए विवश ! हरिद्वार, स.संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  उत्तराखंड लेखपाल संघ के जिला सचिव अनुज यादव ने  पत्रांक संख्या 18.  दिनांक 20-03-2021 जिलाधिकारी  हरिद्वार को  अवगत कराया कि उत्तराखण्ड भूलेख सम्वर्गीय कर्मचारी महासघ के आव्हान पर दिनांक 22 व 23 मार्च 2021 को प्रस्तावित कार्य का बहिष्कार किया जाएगा ! उन्होंने स्पष्ट किया कि उपरोक्त विषयक मुझे आपकों अवगत कराने के निर्देश प्राप्त हुए है कि राजस्व परिषद उत्तराखण्ड देहरादून के पत्र संख्या 10522 / 06-133 / 2017-18 दिनांक 09.02.2021 के द्वारा तहसीलों में कार्यरत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी / वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को तहसीलदार / नायब तहसीलदार की अनुपस्थिति में कार्य दिये जाने सम्बन्धित आदेश जारी किये जाने के विरोध में उत्तराखण्उड भूलेख संवर्गीय कर्मचारी महांसघ द्वारा दिनांक 22.03.2021 को घोषित चरणबद्ध आन्दोलन प्रस्तावित किया गया है एवं महासंघ का घटक होने के फलस्वरूप उत्तराखण्ड लेखपाल संघ के प्रान्तीय नेतृत्व द्वारा भी उक्त चरणबद्ध आन्दोलन में सम्मिलित होने का निर्णय लिया गया है । अतः उत्तराखण्ड लेखपाल संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के निर्णयानुसार जनपद हरिद्वार के समस्त स...

पार्क व पुलिया के निर्माण का शुभारंभ! शिवालिक नगर हरिद्वार! संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने आज शिवालिकनगर S- Cluster में दो पार्को के सौंदर्यीकरण व पुलिया निर्माण का कार्य नारियल फोड़कर शुरू किया। कार्य का शुभारंभ करते हुए अध्यक्ष राजीव शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है  आज इसी क्रम में शिवालिकनगर में दो पार्कों का कार्य व एक पुलिया निर्माण का कार्य शुरू हुआ है जल्द ही आने वाले दिनों में अन्य वार्डों में भी पार्को के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। ताकि  क्षेत्रवासियों को सुविधाएं मिल सकें।साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में हाई मास्ट लाईट व कैमरे लगाने का कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है हमारा प्रयास है कि क्षेत्र में जहां पर भी सड़क, नाली पुलिया की आवश्यकता है वहां पर कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए। कई वार्डों में यह कार्य चल भी रहे हैं।  क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाए इसके लिए लगातार क्षेत्र में साफ सफाई अभियान का कार्य भी चल रहा है और स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य भी क्षेत्र में लगातार चल रहा है।इस दौरान सभासद पंकज च...

उत्तराखंड का दरोगा रिश्वत लेते गीरिफ्तर !

Image
  देहरादून- दून पुलिस के एक दारोगा को चंडीगढ़ में सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।सूत्रों के अनुसार रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया दारोगा हेमंत खंडूड़ी कैन्ट थाने में तैनात है तथा आईपीसी की धारा 420 में दर्ज एक मुकदमे में वांटेड की तलाश में दो सिपाहियों के साथ दबिश पर चंडीगढ़ गया था। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने गिरफ्तारी की सूचना दून पुलिस के उच्च अधिकारियों को दे दी है। हालांकि, किसी अधिकारी की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है! सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन सीबीआई की टीम ने उत्तराखण्ड पुलिस के सब इंस्पेक्टर को एक मामले की जांच में कार्रवाई ना करने के एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी सब इंस्पेक्टर की पहचान हेमंत खंडूरी के तौर पर हुई है जो वर्तमान में कैंट थाना देहरादून में वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर तैनात था। सीबीआई ने सब इंस्पेक्टर को चंडीगढ से पकडा है।

एक बार फिर बाजी सिडकुल पुलिस के हांथ में! सिडकुल हरिद्वार, स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार में विगत दिनांक 25.05.2020 को  सुखबीर सिंह चौहान पुत्र स्व ० जसवन्त चौहान निवासी चौहान मौहल्ला रावली महदूद थाना - सिडकुल हरिद्वार ने लिखित शिकायती पत्र दिया था कि उनके शिव नगर कालोनी स्थित मकान में किराये पर निवासरत रोहित कुमार एवं मंजू कुमारी द्वारा उनके साथ में रह रही सोनम उर्फ वर्षा की हत्या कर शव को बाथरुम में छिपा  दिया लिखित शिकायती पत्र के आधार पर थाना सिडकुल में  मु अ 0 सं0-156 / 2020 धारा 302 , 201 , 34 भादवि बनाम रोहित आदि पंजीकृत किया गया था । घटना के उपरान्त दोनों अभियुक्त फरार हो गये थे , जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिश दी गयी । दिनांक 29.05.2020 को पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्ता अभियुक्ता मंजू पुत्री गजेन्द्र सिंह उम्र -23 वर्ष निवासी ग्राम मौधा थाना मौहम्मदाबाद जिला फरुखाबाद उ 0 प्र 0 को डैन्सो चौक सिडकुल से गिरफ्तार कर मा ० न्यायालय में पेश किया गया था जिसके बाद मा ० न्यायालय के आदेशानुसार अभियुक्ता को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था । वांछित अभियुक्त रोहित लगातार फरार चल रहा था , जिसके उपरान्त फरार ...

फटी जींस के समर्थक नहीं जानते भारतीय संस्कृति

Image
! स. संपादक शिवाकांत पाठक! इस समय हमारे माननीय मुख्य मंत्री श्री तीरथ सिंह रावत द्वारा अमर्यादित पहनावे को लेकर की गई टिप्पणी पर तरह तरह की राजनीति करना बेहद शर्मनाक विषय है प्रदेश के मुखिया की लिए तो प्रदेश के  सभी नागरिक उसके पुत्र के समान ही होते है और यदि एक पिता बच्चों के अमर्यादित व्यवहार या पहनावे पर नाराजगी जाहिर करता है तो हम सभी का फर्ज विरोध नहीं होना चाहिए बल्कि हमको उनके द्वारा कही बात का मनन, चिंतन करना चाहिए आप सोचिए कि वर्तमान से यदि हम अतीत की ओर जाएं तो पहले बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, फूल सी नन्ही बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाएं  या तो कम थी या नहीं थी फिर यह भी याद रखना चाहिए कि हम अमेरिका में नहीं हिंदुस्तान की बात कर रहे हैं जहां कि संस्कृति, पहनावा, रीति रिवाज विदेशी लोग अपना रहे हैं इंग्लैंड की महिलाओं को हमने साड़ी पहने देखा है   आप सोच रहे होंगे कि लिखने वाला किसी का पक्ष ले रहा है? नहीं यहां पर बात पक्ष या विपक्ष की नहीं है आपकी बेटी यदि बेहद शर्मनाक पहनावा पहने तो आप को कैसा लगेगा मनोचिकित्सक के डाक्टर ने कहा कि गलत पहनावा पुरुषों को उत्...

20 मार्च को मुख्मंत्री जी का हरिद्वार भ्रमण! हरिद्वार!

Image
  समाचार संपादक शिवाकांत पाठक! मेला अधिष्ठान कार्यालय, मेला नियंत्रण भवन, हरिद्वार सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री तीरथ सिंह रावत शनिवार 20 मार्च को हरिद्वार भ्रमण पर रहेंगे। वह सुबह 9ः45 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून से कार द्वारा हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे।  10ः15 बजे वह हरकी पैड़ी पहुंचकर मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे। 10ः50 बजे वह मीडिया सेंटर नीलधारा टापू पहुंचेंगे। यहां 11 से 12 बजे तक कुम्भ मेले के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करेंगे। उनके द्वारा 12 से 1 बजे तक कुम्भ के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया जाएगा। 1 से 1ः40 बजे तक मुख्यमंत्री राज्य अतिथि गृह में रहेंगे। यह समय आरक्षित रहेगा।  इसके बाद मुख्यमंत्री 1ः45 बजे से मेला नियंत्रण भवन सीसीआर में कुम्भ की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। 2ः45 बजे वह कार द्वारा मेला नियंत्रण भवन सीसीआर से देहरादून के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी उनके वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव केके मदान ने दी है।

ये लोकतंत्र नहीं बल्कि तीन पैर का घोड़ा है साहब

Image
! स. संपादक शिवाकांत पाठक !  आपने चार पैरों के घोड़े को तो देखा होगा लेकिन आज जरूरत है तीन पैर के घोड़े को देखने की जो कि पूरी मौज के साथ चारा खा रहा है इसे ये ना समझ लेना कि ये कमीसन खा रहा है क्यों कि ये हिंदुस्तान है यहां लिखा कुछ भी जाए परन्तु लोग सोचते कुछ और ही हैं  वैसे यदि गौर से देखें तो लोकतंत्र की स्पष्ट और सुंदर छवि का दर्शन होगा क्योंकि मकान हो या किसी भी चीज को मजबूती प्रदान करने के लिए चार खंभो की आवश्यकता होती है ये बात केवल लिखा पढ़ी तक सीमित नहीं है बल्कि आप प्रैक्टिकली देख सकते हैं इसी तरह लिखा पढ़ी में ही सही  हमारे लोकतंत्र के भी चार खंभे हैं लेकिन दिखते तीन ही हैं  चौथा स्तंभ देखभाल ना होने के कारण धीमे धीमे विलुप्त होने की कगार पर है  प्रकृति का नियम है कि शरीर के जिस अंग का उपयोग या देखभाल समाप्त कर दी जाए वह  समाप्त होने लगता है बस यही तो बात है! हमारा लोकतंत्र भी चार स्तंभों पर आधारित है परन्तु मुख्य रूप से विधायका, कार्यपालिका, न्यायपालिका को ही स्तंभ माना गया है इनको पावर, सैलरी, सुविधाओं से लैस किया गया है लेकिन चौथे स्तंभ पत्रक...