Posts

Showing posts from June, 2024

नवोदय नगर की एक कालौनी जल आपदा के निशाने पर। हरिद्वार।

Image
  रिपोर्ट महावीर गुसाईं,,,जो होना है वह होगा यही सत्य है वैसे तो आपदा से निपटने हेतु प्रशासन द्वारा काफ़ी धन राशि खर्च की गई है लेकिन नवोदय नगर का दुर्भाग्य है कि इस और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराए जाने के बावजूद नहीं गया,,,एक पुरानी सच्ची कहावत है मिट्टी की ढाग से नदी का रुख नहीं मोड़ा जा सकता और गर्म पानी से किसी का मकान नहीं जलाया जा सकता ,, याद रखें पिछले साल आपदा इसलिए टली थी क्यों कि करीब तीन महीने लगातार खनन का कार्य किया गया था,, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ टेंडर जारी होने के दस दिन बाद खनन बंद करवा दिया गया था ऐसा क्यों किया गया यह बात सामने नहीं आ सकी,,अब तो बस राम भरोसे है नवोदय नगर जहां पर प्रशासन द्वारा पानी निकासी के लिए चैनल बनवाया गया था उससे दूसरी ओर नदी ने अपना रुख नवोदय नगर की तरफ कर दिया है साथ ही नवोदय नगर वालों को सावधान रहने की आवश्यकता है

सत्य से भटकाव ही मानव जीवन के भविष्य हेतु खतरे का संकेत।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( याद रखना तुम अपनी चालाकियों से लोगों को भ्रमित कर सकते हो प्रकृति को नहीं प्रकृति जब तुम्हारे कर्मों का परिणाम घोषित करेगी तो तुम्हे दुनियां की कोई भी शक्ति नहीं बचा सकती यही सत्य है ) ( आज का मनुष्य अपने जीवन का शतप्रतिशत समय अपनें विकाश में लगाता है बिना स्वार्थ के वह किसी भी कार्य को करना अनुचित समझता है जबकि इस संसार को बनाने वाले ने इसकी रचना बिना किसी स्वार्थ के की है ) एक महात्मा से एक व्यक्ति ने पूछा कि फुटबाल को लोग लातों से मारते हैं और वो बहुत तेज़ लुढ़कती है क्यों,,, महात्मा ने मुस्कराते हुए जवाब दिया,,, क्यों कि फुटबाल अंदर से खाली होती जो अंदर से खाली है उसे तो ठोकरें खाने के लिए मजबूर होना ही पड़ेगा,, ऐसा जवाब दूरगामी सोच के व्यक्ति ही दे सकते हैं,, आज हमारी नई पीढ़ी जिसे देश का भविष्य कहा जाता है वह निरंतर अपराध और दुष्चरित्र एवम नशे की ओर अग्रसर है,, क्यों,,, ,, जवाब दो,, ये युवा पीढ़ी भारत ही नहीं अपितु विष्व के लिए आने वाले कल का प्रतीक हैं,,  आज का मानव भौतिक सुख सुविधाओं को प्राप्त करने हेतु अनैतिक तरीके से धन लाभ के लिए समर्पित...

ए डी एम पी एल शाह की अध्यक्षता में नशामुक्ति हेतु बैठक।हरिद्वार।

Image
  सम्पादक शिवाकांत पाठक।   रिपोर्ट मोहसिन अली,,,अपर जिलाधिकारी पीएल शाह की अध्यक्षता में एडीएम कार्यालय में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने व नशा मुक्ति के सम्बंध में प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्तरीय नार्काे कोआर्डिनेशन की बैठक संपन्न हुई।        उन्होंने कहा कि नशे के कारण एक व्यक्ति ही नहीं, उसका परिवार और समाज भी प्रभावित होता। उन्होंने कहा कि युवाओं के नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक किया जाए।  बैठक में अपर जिलाधिकारी ने विद्यालयों में नशे के प्रति छात्रों को जागरूक किए जाने हेतु विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में जागरूक करने,नशा मुक्ति की शपथ दिलाये जाने  के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए।   व समाज कल्याण तथा शिक्षा विभाग को कालेजों में भी नशा मुक्ति के सम्बंध में जन-जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर जनजागरूकता से संबंधित होर्डिंग स्थापित करने के निर्देश विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए।      अपर जिलाधिकारी ने प्रत्येक मेडिकल स्टोर सं...

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में जन समस्याएं सुनी।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक। रिर्पोट मोहसिन अली,,,उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन समस्याओं के जल्द निराकरण के लिए समस्या या शिकायत जिस विभाग से सबंधित है, शीघ्र सबंधित विभाग को भेजकर उस पर की गई कार्यवाही की भी जानकारी ली जाय। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस समस्या का समाधान थाना, तहसील एवं जिला स्तर पर हो सकता है, वे समस्याएं अनावश्यक रूप से शासन स्तर पर न आये। इस प्रकार की शिकायते आने पर उन्होंने सबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के भी निर्देश दिये हैं।  मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, आर्थिक सहायता, विद्युत, जमीन से संबंधित मामलों एवं अन्य समस्याएं रखी। मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं, कि वे नियमित तहसील दिवस और बीडीसी की बैठकों का आयोजन करवायें। इन बैठकों में सभी वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारियों को प्रत्येक कार्यदिवस में 01 घण्टा जन समस्याओं को सुनने के भी निर्द...

अनुष्का मिनी मार्ट में मिलती हैं सही वस्तुएं। नवोदय नगर हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। अनुष्का मिनी मार्ट राम मन्दिर के पास काफी वर्षों से स्थिति है साथ ही प्रोपराइटर मंदीप सिंह जी के मृदुल व्यवहार एवम उचित रेट ग्राहकों को आकर्षित करने का काम करते हैं,, ग्राहकों ने बताया कि उपरोक्त मार्ट में सभी आवश्यकता की वस्तुएं उचित रेट पर मिलती हैं,, साथ मिलावटी कोई भी सामान उपरोक्त मार्ट में नहीं रहता है,, यही कारण है कि ज्यादातर इस मिनी मार्ट में भीड़ लगी देखी जा सकती हैं ,,, समाचारों एवम् विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,,📲9897145867

चेक यदि बाउंस हुआ तो होगी तीन साल की सजा और जुर्माना।हरिद्वार।

Image
  रिपोर्ट मोहसिन अली,,सूत्रों के मुताबिक कमेटी के नाम पर रुपए दो गुना कराने के लालच में तमाम महिलाएं और पुरुष धोखाधड़ी का शिकार होते हैं,, धोखेबाज लोग 50000 हज़ार के बदले एक साल में 70000 रुपए देने हेतु कह कर चेक भी दे देते हैं और बाद में कहते हैं कि मेरे पास नहीं है जो करना है करो,, साथ ही चेक लगाने को भी मना करते हैं,,, ऐसे कई मामले सामने आए हैं,, जब की अब इन तमाम वारदातों को देखते हुए चेक बाउंस एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है जिसमें कि तीन साल की कारावास और जुर्माना भी किया जाता है इसलिए यदि आप भी हैं इस समस्या के शिकार तो पढ़िए पूरी खबर,,,,👇🏽 परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 में चेक की परिभाषा इस प्रकार दी गई है - "चेक एक विनिमय पत्र है जो किसी निर्दिष्ट बैंकर पर लिखा जाता है तथा मांग के अलावा किसी अन्य आधार पर भुगतान योग्य नहीं माना जाता है।" इसलिए, चेक को स्पष्ट रूप से विनिमय पत्र के रूप में परिभाषित किया गया है जो किसी निर्दिष्ट बैंकर पर लिखा जाता है, जिसमें एक निर्दिष्ट बैंकर पर लिखा गया बिना शर्त आदेश होता है, जिस पर लिखने वाले के हस्ताक्षर होते हैं, जिसमें बैंकर क...

ऑर्डर ऑर्डर वर्षा बनाम सरकार क्या वारिश करेगी हद पार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक।              ( भारतीय मौसम विभाग दिल्ली द्वारा एक माह पूर्व अति वृष्टि एवम दैवीय आपदाओं हेतु जारी की चेतावनी को स्मरण रखना )  रिपोर्ट महावीर गुसाईं,,,  अभी तो हम चिल्ला रहे थे -   हाय गर्मी हाय गर्मी! हाय हाय गर्मी। ये गर्मी क्या करेगी? उफ ,42/43/44/45/46/47/48/49 डिग्री पार % सारे रिकार्ड तोड़ दिए गर्मी ने.  जब  अभी शुरूआत  में वर्षा ने अंगड़ाई ली ,,,, तो  दिल्ली हर तरफ   झील, ताल, तलाइया नजर आने लगी जबकि अभी तो इसे ट्रेलर माना जा सकता है ।   एक दिन की बारिश ने दिल्ली की सारी पोल पट्टी खोल कर रख दी यह आलम लगभग सभी जगह होगा ।  वर्षा ऋतु के तांडव को सिर्फ़ दिल्ली ही नहीं वल्कि प्रत्येक प्रदेशों में देखने को मिलेगा वह चाहें उत्तराखंड हो या फिर यू पी,, कानपुर हो या फिर हरिद्वार,,,   अभी कल तक डब्बा बाल्टी लिए पानी पानी    चिल्ला रहे थे लोग ।   अब हर तरफ पानी पानी चिल्ला  रहे।  हाय  रे दिल्ली. अब एक सवाल जरा सरकार से पूछते हैं या फिर सरक...

समय के अनुसार व्यवस्थाएं बदलनी चाहिए कानून में संशोधन जरूरी क्यों, पढ़िए ,?

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। आदिकाल में मानव के पूछ हुआ करती थी,, उसने पूछ का उपयोग बंद कर दिया धीमे धीमे पूछ विलुप्त हो गई,, बस इसी तरह से यदि उस समय कोइ कानून पूछ को लेकर बना होता कि पूछ का इस्तेमाल सार्वजनिक जगह पर नहीं किया जा सकता,, यदि एसा हुआ तो सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जायेगा,, तो फिर आज उस कानून में संशोधन जरूरी था या नहीं,, बस इसी तरह से ब्रिटिश सरकार के कार्यकाल से अभी तक तमाम ऐसे कानून हैं जिनमें संशोधन जरूरी है,,, लेकिन इस बात समझेगा कौन,, और कहेगा कौन,, क्यो कि खाई में गिरी कार चार की मौत जैसी भीभत्स घटनाओं पर कलम कारों का ध्यान रहना स्वाभाविक है,, वर्तमान समय में यही होना भी चाहिए,,, हम यदि गीता के ज्ञान में जाएं तो उल्लेख मिलता है कि जो हो रहा है वह अच्छे के लिए हो रहा है,, जंगलों में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है,, पहाड़ी क्षेत्रों में आए दिन दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं,, युवा पीढ़ी तमाम अपराधिक गतिविधियों में शामिल देखी जा रही है तो फिर कमी कहां पर है,, कहीं ना कहीं हमको यानि संपूर्ण व्यवस्था को यह बात सोचना चाहिए,,, वेश्यावृत...

सी.एम हेल्पलाईन पर लंबित शिकायतों का आगामी 15 दिनों में सकारात्मक निवारण सुनिश्चित करें।मुख्यमंत्री उत्तराखंड ।

Image
  ( आम जन समस्यायों को लेकर सी एम धामी जी ने दिए शख्त निर्देश ) स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( मुख्यमंत्री ने सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत करने वाले 07 शिकायतकर्ताओं से की फोन पर की बातचीत ) ( पिछले एक माह से सी.एम. हेल्पलाईन पर लॉगिन न करने वाले अधिकारियों पर कारवाई की जाए ) ( शिकायतकर्ताओं से नियमित संवाद करें अधिकारी )   ( रोस्टर बनाकर बीडीसी की बैठकों का नियमित आयोजन किया जाए। )   ( मुख्यमंत्री ने सी.एम. हेल्पलाईन के व्हाट्सएप चैटबोट का भी शुभारंभ किया।) मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन से वर्चुअल माध्यम से  सी.एम. हेल्पलाईन की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि सी.एम हेल्पलाईन पर आयी सभी शिकायतों का समयबद्धता से निस्तारण किया जाए। आगामी 15 दिनों में लंबित शिकायतों का सकारात्मक निवारण किया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिये हैं कि जिन अधिकारियों ने पिछले एक माह में सी.एम हेल्पलाईन पोर्टल में लॉगइन नहीं किया है, संबंधित विभागीय शीघ्र उन अधिकारियों का यथाशीघ्र स्पष्टीकरण लें। यदि स्पष्टीकरण में संतोषजनक कारण नहीं बताया जाता है, तो...

गीदड़ की जब भी मौत आती है तब वह शहर की ओर भागता है,,,। महावीर गुसाईं।

Image
 खुद को आईने में देख लो।महावीर गुसाईं।  दिनेश पांडे जी बहुत-बहुत धन्यवाद अपने ग्रुप में शेयर किया लेकिन एक पुरानी कहावत है जब गीदड़ की मौत आती है तो वह शहर की तरफ भागता है मैंने आपसे पहले भी कहा और आज भी कह रहा हूं कि मुझे गारंटी वारंटी कार्ड दे दो और आप अपने पैसे ले लो मात्र 12000 की बात है लेकिन तुम्हें तो शर्म है नहीं कि आपने कितनी बार गारंटी कार्ड के नाम से मेरे साथ बेमन किया है जो पहले डीप फ्रीजर मैं आपसे लिया था उसका भी आपने मुझे गारंटी कार्ड नहीं दिया था और 9 महीने बाद डीप फ्रीजर जब खराब हुआ तो आपने साफ मना कर दिया कि मेरे पास मिस्त्री नहीं है मैं रुड़की से मिस्त्री बुलाकर डीप फ्रीजर ठीक करवाया उसके बाद मैंने आपसे एडजेस्ट फैन लिया एड्रेस फैन 9 दिन बाद खराब हुआ था अपने 1 महीने तक एडजस्ट फैन चेंज नहीं किया तो आपका क्या विश्वास किया जाए मैं आज तक ग्रुप में किसी बात को लिखना नहीं चाह रहा था लेकिन आपने शुरुआत की है तो मैं आज सब नवोदय नगर वासियों से विनती करता हूं कि पांडे इलेक्ट्रिकल से कोई सामान ना खरीदें या आदमी फ्रॉड है था और रहेगा जो अपने समाज का नहीं हुआ वह किसका होगा

सोचो,,जल आपदा से कौन बचाएगा नवोदय नगर को। दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि हरिद्वार।

Image
  माननीय मुख्यमंत्री जी से नवोदय नगर की जनता की ओर से विनम्र निवेदन है कि कृपया इस भयानक गंभीर संकट से निजात दिलाने हेतु समुचित व्यवस्था लागू करें  खनन ही एक मात्र विकल्प था जो कि बंद है,, अब कौन होगा जिम्मेदार ,, भयानक जल आपदा से प्रभावित ध्वस्त मकानों या जनहानि की पूर्ति कौन करेगा,, यह बात रह रह कर उन लोगों के दिलों में कौध रही है जिन्होंने रात्रि में सामान बाहर रख कर सपरिवार सड़क पर गुजारा किया था,, उस डरावने अतीत की कल्पना मात्र से उन परिवार के लोगों की धड़कने तेज हो जाती हैं आज भी,, कितना भयानक और डरावना था वह मंजर जब नवोदय नगर की रॉ नदी के पानी के तेज़ बहाव से मकानों की नीव बह गईं थी,, ना जानें कौन सी शक्ति उन मकानों को ढहने से बचा रही थी,, छोटे छोटे मासूम बच्चे अपनी मां की गोद से सुबह होने का इंतजार कर रहे थे,, नवोदय नगर नदी के पानी का तेज़ बहाव समस्त नवोदय नगर वासियों की दिल की धड़कने तेज करने के लिए काफी था,, बेहद डरावना था नदी का वह बिकराल रुप,, मौजूदा एस डी एम हरिद्वार श्री पूरण सिंह राणा ने मानवीयता पूर्ण कार्य कर जे सी वी से तत्काल नदी के बहाव की दिशा परिवर्तन हेत...

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से भेंट कर उन्हें तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर दी शुभकामनाएं। दिल्ली।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। प्रधानमंत्री से की राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा।  राज्य हित में लम्बित जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण हेतु अनुमति दिये जाने का किया अनुरोध। निर्माण कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन में क्षतिपूरक वृक्षारोपण हेतु वन भूमि हस्तान्तरण को व्यवहारिक बनाये जाने का किया अनुरोध।   मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन के लिए 01 हजार करोड़ रूपये की सहायता प्रदान करने का अनुरोध । उत्तराखण्ड में प्रस्तावित  03 टनल परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए किया अनुरोध। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को  महासू देवता की प्रतिकृति भेंट की।  रिपोर्ट शाहिद अहमद,,मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर उन्हें तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री का दायित्व संभालने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशल नेतृत्व में देश समग्र विकास के नए आयाम प्राप्त कर सम्पूर्ण विश्व में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करने में सफल होगा।  मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्र...

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से भेंट की। दिल्ली।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिर्पोट शाहिद अहमद,,भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री से राज्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत पुनर्प्राप्ति और पुनर्निमाण की गाईडलाइन्स के अनुसार पुनर्निमाण के लिए कम धनराशि होने के कारण आवश्यक धनराशि राज्य को वहन करनी पड़ती है। राज्य सरकार के पास सीमित संसाधनों के वजह से परियोजना के पुनर्निमाण में विलम्ब होता है। उन्होंने राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत पुनर्निमाण के लिए धनराशि बढ़ाने का अनुरोध केन्द्रीय गृह मंत्री से किया। राज्य आपदा मोचन निधि के मानकों में प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त 33 के. वी. से अधिक क्षमता की H.T Line के पुनर्निर्माण के लिए राज्य के लिए धनराशि की व्यवस्था का अनुरोध भी मुख्यमंत्री ने किया।   मुख्यमंत्री ने कहा कि नैनीताल में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की वृद्धि को देखते हुए पार्किंग की समस्या है। उन्होंने नैनीताल स्थित शत्रु सम्पति मेट्रोपोल होटल परिसर की समस्त भूमि वाहन पार्किंग एवं सड़क चौड़ीकरण के लिए राज्य सरकार को दिये जाने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री से अनुरोध...

एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला भेल के कन्वेंशन हॉल में सम्पन्न हुआ।हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिर्पोट शाहिद अहमद,,मंगलौर विधानसभा उप निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित सम्पन्न कराने हेतु पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों (प्रथम) का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला भेल के कन्वेंशन हॉल में सम्पन्न हुआ। जिसमें 380 मतदान कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। नोडल अधिकारी केएन तिवारी, मास्टर ट्रेनरों संतोष चमोला द्वारा मतदान कार्मिकों को सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।      जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि विधानसभा उप निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी कार्मिक सौंपे गए कार्यो एंव दायित्वों का बखूबी निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिकायत क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि मतदान से पूर्व मॉकपोल अनिवार्य रूप से कराया जाये तथा मॉकपोल में प्रत्येक प्रत्याशी को सामान वोट डाले जाएं, मॉकपोल में कम से कम 50 मत का उपयोग जरूर किया जाए। उन्होंने निर्देशित करते ...

कावड़ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।जिलाधिकारी हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट शाहिद अहमद,, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कावड़ यात्रा हेतु चल रही तैयारियों की जिला कार्यालय सभागार में विभागवार गहनता से समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि कावड़ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विगत वर्षों में आयोजित कावड़ यात्रा के अनुभवों का उपयोग करते हुए पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कावड़ यात्रा को और अधिक सरल व सुगमता से सम्पन्न कराया जाये। आधारभूत सुविधाओं पेयजल, शौचालय एवं टॉयलेट व्यवस्थाओ पर विशेष ध्यान दिया जाये।  उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कावड़ यात्रा के दृष्टिगत सभी आवश्यक टैण्डर्स अतिशीघ्रता से कराते हुए समय से कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि विभिन्न स्थानों हेतु आवश्यक जनरेटरों की व्यवस्था समय से कर ली जाये, झूलते हुए तारों एवं क्षतिग्रस्त विद्युत पोल्स को सही करा लिया जाये और विद्युत से सम्बन...

विधानसभा मंगलौर उपचुनाव के दृष्टिगत बॉर्डर चेकिंग का दिखा परिणाम।कोतवाली मंगलौर हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( FST व मंगलौर पुलिस की साझा कार्यवाही नाकाबंदी के दौरान कार सवार से ₹4 लाख से अधिक की नगदी बरामद कार सवार द्वारा संतोषजनक उत्तर न दे पाने पर नगदी जब्त ) रिपोर्ट शाहिद अहमद,,आगामी विधानसभा मंगलौर उपचुनाव के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार द्वारा क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बना कर सघन चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके लगातार सफल परिणाम सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 25/06/ 2024 को मंगलौर क्षेत्रांतर्गत नहरपुल पोस्ट पर FST/SST टीम अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठी , अपर उप निरीक्षक कांता प्रसाद , कांस्टेबल रविंद्र तोमर, कांस्टेबल अजय कुमार , होमगार्ड कृष्णपाल, होमगार्ड सुरेंद्र सिंह द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान टाटा हैरियर कार नंबर UP 15 EF 0500 को चैक किया गया जिसमे से ₹4,07,130 (चार लाख सात हजार एक सो तीस रुपये) की नगदी बरामद की गई। बरामद नगदी के बारे में शिवम मित्तल पुत्र विपुल कुमार निवासी मकान नंबर 16 बद्रीशपुरम थाना कंकर खेड़ा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश से पूछताछ करने पर संबंधित धनराशि के वैद्य प्रपत्र बैंक डिटेल आदि प्रस्तुत नहीं कर पाया...

नए आपराधिक कानूनो को लागू करने लिए उत्तराखंड की तैयारी पूरी। सीएस श्रीमती राधा रतूड़ी।देहरादून।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट शाहिद अहमद,,देशभर में 1 जुलाई 2024 से लागू होने वाले तीन नए आपराधिक कानूनो हेतु उत्तराखंड की तैयारी पूरी हो चुकी है. उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज गृह सचिव भारत सरकार की अध्यक्षता में सभी राज्यों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह जानकारी दी है. श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि 1 जुलाई 2024 से लागू होने वाले 3 नए आपराधिक कानूनो  भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय सुरक्षा अधिनियम 2023 हेतु उत्तराखंड राज्य ने पूरी तैयारी कर ली गई है | उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि नये आपराधिक कानूनों के पास होने के बाद हमारे द्वारा सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (CDTI) और ब्यूरो आफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPR&D) से समन्वय स्थापित कर PTC/ ATC तथा अन्य प्रशिक्षण केन्द्रों से 50 अधिकारियों को ग़ाज़ियाबाद और जयपुर से मास्टर ट्रेनर का कोर्स कराया गया है | साथ ही उत्तराखंड पुलिस हस्तपुस्तिका तैयार की गई है, जिसके आधार पर सारे कोर्स का संचालन किया जा रहा है | इसमें वृहद कानूनों को सरल तरीके...

वैध खनन राजस्व के साथ साथ जल आपदा ग्रसित स्थानों हेतु वरदान । उत्तराखंड हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, रजिस्ट्री में स्टांप शुल्क, के साथ साथ राजस्व बढ़ोत्तरी में वैध खनन भी महत्व पूर्ण भूमिका निभाता है,, बात करतें है नवोदय नगर टिहरी विस्थापित हरिद्वार की जहां बीते साल अतिवृष्टि के कारण नदी महाभयानक जल सैलाब उमड़ा और तमाम मकान धराशाई होने की कगार पर पहुंच गए थे,, मानवीयता की दृष्टि कोण से तत्कालीन एस डी एम हरिद्वार द्वारा जे सी बी द्वारा पानी का रुख मोड़ने का अकथ प्रयास किया परंतु प्रकृति के आगे किसी का जोर नहीं चलता,, मकानों के धराशाई होने की आशंका के चलते कई परिवार रात्रि में ही मकान को खाली करने हेतु विवश और लाचार दिख रहे थे,, उनकी ह्रदय विदारक पीड़ा को महसूस करतें हुए कुछ मानवता के पुजारियों ने श्रम दान देकर बोरियों में रेत भरकर मकानों की सुरक्षा की,, उपरोक्त जनकल्याण की भावना का ईश्वर ने साथ दिया और प्रकृति का कोप कम हुआ साथ ही वर्षा रुकते ही जिला प्रशासन हरिद्वार ने इस भयावह स्थिति के समाधान हेतु नवोदय नगर स्थिति रॉ नदी में खनन का टेंडर जारी किया और सुचारू रूप से वैधानिक खनन की प्रतिक्रिया के फलस्वरूप अगले साल जल आपदा से मक...

सरकारों की वादाखिलाफी का नतीजा भुगत रही है जनता।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट शाहिद अहमद,,,हमारे देश में वायदे करना और भूल जाना एक दस्तूर बन चुका है,, ज्यादातर देखा गया है कि जिन बातों का विरोध करने के बाद पार्टियां सत्ता में आतीं हैं उन्ही उन्ही को लागू करके जनता को सोचने के लिए मजबूर कर देती हैं,,,, ऐसे तमाम मुद्दे हैं जो जनता के जेहन में आज भी सावल बन कर उठ रहे हैं,,, डॉ. चन्द्रकांत लहारिया, जन नीति और स्वास्थ्य तंत्र विशेषज्ञ कोविड की दूसरी लहर में देश के लोगों को इलाज कराने में संघर्ष करना पड़ा था। भारत दुनिया की फार्मेसी है, लेकिन यहां जरूरी दवाओं की कमी रही। दुनिया की वैक्सीन राजधानी होने के बावजूद लोगों को कोरोना के टीके लगवाने के लिए दर-बदर भटकना पड़ रहा है। सवाल उठता है कि महामारी से लड़ने के लिए जो भी कुछ जरूरी था, भारत उसके लगभग हर कदम पर क्यों लड़खड़ाया? दरअसल सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के जितने भी वादे किए जाते हैं उनको जल्द ही भुला दिया जाता है और उनका क्रियान्वयन लगभग न के बराबर होता है। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भारत बांग्लादेश, चीन, भूटान और श्रीलंका समेत अपने कई पड़ोसी देशों से पीछे है. मेडिकल जर्न...

वह सच जिसे सुन कर आप विश्वास नहीं करेंगे कि वतन पर मरने वालों का यही बाकी निंशा होगा,,,,। अवस्मरणीय सत्य।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। एक सच्चे देश भक्त का घर देखिए,,, देश के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों को सर्व प्रथम वी एस इंडिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार की ओर से शत शत नमन,,🙏🙏🙏🙏 बीमार मां को भी देखने नहीं गए आजाद,, क्या आपने कभी सोचा है कि जिन लोगों ने आपको ब्रिटिश सरकार से आज़ाद कराया है उनके या उनके परिवार के पास इतना भी धन नहीं था कि वे दो वक्त की रोटी खा सकें,, आज के देश प्रेमी कुर्सी प्रेम का जो उदाहरण प्रस्तुत कर रहे यह पुरी दास्तान पढ़ने के बाद आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि राष्ट्र प्रेम की परिभाषा क्या होती है,, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा,, यहीं पर शहीद हुए थे आज़ाद,, जो जगह आज भी इसी तरह है,,, आज वर्तमान में राजनीति और जंग में सब कुछ जायज है,, एक साइकिल से चलने वाला व्यक्ति चुनाव जीतने के बाद स्कार्पियो से चलते आपने देखा होगा लेकिन कुछ भी कह नहीं सकते आप,, जबकि उसे इस हालात तक आपने ही पहुचाया है,,,, गौर से पढ़िए सच्चाई,,,👇🏽 चंद्रशेखर आजाद के शहीद होने के कई महीने बाद उनकी मां को पता चला था कि अब वो नहीं रहे। गांव के लोगों ने उनका बहिष्...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जगह जगह लगाए गए शिविर बच्चों में भी दिखी झलक। हरिद्वार।

Image
  ( पुलिस लाइन  रोशनाबाद हरिद्वार में कराया गया योगाभ्यास  ) स संपादक शिवाकांत पाठक रिपोर्ट शाहिद अहमद आज दिनांक 21 जून 2024 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में एनएसएस एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर योग एवं प्राणायाम शिविर का आयोजन किया गया । दिल्ली,देहरादून , हल्द्वानी, ऋषिकेश के साथ साथ हरिद्वार में , श्री देव सुमन पार्क,,राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय रोशनाबाद द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस लाइन होशनाबाद में पुलिस विभाग को योगाभ्यास कराया गया जिसमें योगाचार्य मनोज चौहान व योगाचार्य नीतू पाल ने विभिन्न योग क्रियो जैसे सूर्य नमस्कार मंडूकासन वज्रासन ताड़ासन भुजंगासन त्रिकोणासन उत्तानपादासन पवनमुक्तासन के साथ-साथ अनुलोम विलोम भ्रामरी प्राणायाम कपालभाति के साथ-साथ योगाचार्य मनोज चौहान ने मर्म चिकित्सा और एक्यूप्रेशर के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विकास ठाकुर और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर  ओम प्रकाश नौटियाल के न...

आम जनता को लूट रही है एल एंड टी फाइनेंस कंपनी। हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। नवोदय नगर  टिहरी विस्थापित जनपद हरिद्वार निवासी महावीर गुसाईं ने बताया कि उन्होने सुपर स्प्लेंडर टू व्हीलर बजाज शो रूम से 16 मार्च 2023 को एल एंड टी फाइनेंस कंपनी द्वारा लोन से उठाई थी और लोन की किश्ते खाते से कटने का प्राविधान था लेकिन भारत की ज्यादातर जनता जो कि पहाड़ों के गावो में रहती है अशिक्षित है जिसका भरपूर फायदा उठाते हुए उपरोक्त फाइनेंस कंपनी द्वारा खाते से किश्त के पैसे लेट काटे और साथ ही लेट पेमेंट भी खाते से ही काट लिया,, लेकिन जब भोली भाली जनता के साथ विश्वास घात किया जाता है तो तमाम सबूत जल्दबाजी में अपराधी लोग छोड़ देते हैं,, वैसा ही हुआ भी,,, कुछ सावल उठे जनता के जेहन में,,, जो कि न्यायालय में याचिका दायर करने हेतु काफी हैं,, जब खाते में पर्याप्त धन राशि उपलब्ध थी तो किश्त लेट क्यों काटी गई,,, और यदि खाते में पर्याप्त धन राशि थी तो लेट पेमेंट क्यों,,, इस बात की जानकारी होने पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष शिवाकांत पाठक ने कहा कि यह मामला उत्तराखंड प्रदेश सचिव के संज्ञान में डाल दिया गया है इस मामले पर केंद्र स्तर पर कार्य...