Posts

नंदा गौरा योजना है बालिकाओं का भविष्य संवारने का माध्यम, राज्य सरकार लगातार है बालिकाओं के प्रति संजीदा-रेखा आर्या। देहरादून।

Image
संपादक शिवाकांत पाठक। ( महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्री ने की विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक, बैठक में "एक पेड़ माँ के नाम"मुहिम को ऐतिहासिक बनाये जाने के दिये निर्देश ) ( नंदा गौरा योजना की 12 कक्षा पास पात्र लाभार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया हुई शुरू,पात्र लाभार्थी www.nandagaurauk.in ऑनलाइन पोर्टल पर 30 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन ) *देहरादून*: उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी नंदा गौरा योजना के लिए पात्र लाभार्थियों के किये आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत कन्या के जन्म पर जहां 11 हजार की धनराशि दी जाती है तो वहीं बिटिया के 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण कर स्नातक अथवा डिप्लोमा में प्रवेश लेने पर 51 हजार की धनराशि प्रदान की जाती है।कहा कि राज्य सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है।इस योजना से जहां हम कन्या के जन्म पर उन्हें लाभान्वित करते है वहीं 12की पास करने उपरांत 51 हजार की राशि से आच्छादित करने का काम कर रहे हैं।कहा कि नंदा गौरा योजना ने बेटे और बेटी में फैली असमानता...

कावड़ यात्रा की शुद्धता पवित्रता बनाए रखना आवश्यक।महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि जी।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक। हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि जी महाराज ने कहा उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी कर्मशील, उत्साही तथा निरंतर सक्रिय रहने वाले मुख्यमंत्री हैं । आज वे कावड़ यात्रा की समीक्षा करने हेतु हरिद्वार पधारे उनका हरिद्वार के वासियों की तरफ से हार्दिक स्वागत है तथा उनसे कुछ आग्रह भी है और मेरा भरोसा है  गंभीरता से समस्या का समाधान करेंगे। कांवड यात्रा शिवभक्तों के लिए महत्वपूर्ण यात्रा होती है, इस यात्रा में शिवभक्त पूरे संयम के साथ तपस्या करते हैं। शिवभक्त विभिन्न रूपों में हरिद्वार से जल उठाकर अपने-अपने क्षेत्र में भगवान शंकर का जलाभिषेक करते हैं। अतः इस कावड़ यात्रा की शुद्धता पवित्रता बनाए रखना आवश्यक है तथा इसकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि जी महाराज ने कहा गत वर्षो से कांवड़ यात्रा पर भी जिहादियों की निगाह लग गई है। उसी षड्यंत्र के तहत बड़ी संख्या में जिहादी विभिन्न रूपों में कांवड़ यात्रा में सक्रिय होते हैं ...

कौन हैं पूजा,,,आई ए एस पूजा की हुईं जांच शुरू। महाराष्ट्र।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक। पूजा खेडकर महाराष्ट्र कैडर की 2022 बैच की आईएएस हैं जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 841 हासिल की थी। पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर भी पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रह चुके हैं। पूजा खेडकर उस समय चर्चा में आई जब उन्होंने लाल-नीली बत्ती और वीआईपी नंबर प्लेट वाली अपनी निजी ऑडी कार का इस्तेमाल किया। VIP नंबर और इन चीजों की करती थी.मांग, पूजा खेडकर लाल बत्ती की गाड़ी के साथ साथ अपनी पर्सनल ऑडी कार का भी इस्तेमाल करती थी। उन्होंने अपनी गाड़ी पर ‘महाराष्ट्र सरकार’ का भी बोर्ड लगा रखा था। साथ ही उन्होंने कई अनुचित मांगें रखी थीं, जिनमें VIP नंबर प्लेट के अलावा एक कार, घर, स्टाफ, कॉन्स्टेबल के साथ अलग से एक चैंबर शामिल है। इन सभी बातो के कारण आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर लगातार विवादों में बनी हुई हैं. उन पर ओबीसी आरक्षण कोटे का दुरुपयोग कर आईएएस की नौकरी हासिल करने से लेकर कई तरह के आरोप लग चुके हैं. केंद्र सरकार के आदेश पर इस मामले को लेकर DOPT के अतिरिक्त सचिव मनोज द्विवेदी ने जांच शुरू कर दी है. सचिव मनोज द्विवेदी को ये जांच दो हफ्ते में पूरी कर रिपोर्...

ऐतिहासिक यादगार,,,,कोरोना काल में भारतीय पुरुषो ने दिया अदम्य साहस का परिचय। लेख।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। छोटी छोटी आखों वाले देश चीन में अवतरित होने वाली कोरोना महाभयानक  बीमारी ने सम्पूर्ण विश्व को झझकोर कर रख दिया,, महा शक्ति कहलाने वाले अमेरिका ने भी इस बीमारी के सामने घुटने टेक दिए,, यह छोटी आखों वाले कर सकते हैं यह विश्वास नहीं हो रहा था,, वास्तव में हम कभी कभी किसी को भी छोटा समझ कर इग्नोर करने की भूल कर बैठते हैं जिसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ता है,, लेकिन यह मानव जाति की परम्परा है कि वह गलती स्वीकार नहीं करेंगे ना कभी भी की है,, अब बात करते है अपनें देश की जिस मिट्टी में हमने जन्म लिया है,, भारत में हर परिवार में नारियों का वर्चस्व कायम रहा है,, और इसीलिए पुरुष ज्यादातर घर से दूरी बनाए रखने में ख़ुद को सुरक्षित महसूस करते हैं,, लेकिन रविवार का दिन पुरुषों के लिए बेहद डरावना साबित होता है क्यों कि उस दिन सभी पुरुषों को ना चाहते हुए भी कुरु क्षेत्र में धृतराष्ट्र बनना पड़ता है,, यानि कि आंखे बंद करके आत्म समर्पण करना उनकी मजबूरी बन जाती है,, ऐसे में कोरोना नामक बीमारी ने भारतीय पुरुषों को महा भयानक परिस्थिति का सामना करने हेतु मजबूर कर दिया,, कहाव...

एक वृक्ष मां के नाम लगाएं क्या आपने सोचा कि ये किसने कहा,,,,,??

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट शांभवी मिश्रा,,,अक्सर लोग बडी से बड़ी मुसीबतों का सामना करने के बाद भी सरकारों की तरफ मुंह ताकते रहते हैं कि सरकार को ऐसा करना चाहिए वैसा करना चाहिए,, मानव जीवन को बचाने हेतु अपने उत्तरदायित्वों से मुंह मोड़ लेते हैं,, आप सभी का भी तो कुछ फर्ज बनता है सरकार के लोग भी आपके बीच से ही निकले हैं आसमान से नहीं टपके हैं,,, साथ ही वर्तमान समय कलियुग कहलाता हैं जहां सभी तरह के पापचरण करना मनुष्य का मूल स्वभाव होना बतलाया गया है,,, तो फिर आप की तरह सरकार चला रहे लोग भी मनुष्य ही हैं देवता नहीं हो सकते,, समय चक्र के साथ साथ मानव की विचार धाराएं, स्वभाव, कर्म,, जरूरतें सभी कुछ बदलता है तो फिर आप खुद ही जब मानव जीवन के लिए नहीं सोच सकते तो सरकार से उम्मीदें क्यों,,,,? आप अपनें गांव में वृक्ष लगा सकते हैं,, गांव नहीं तो फिर मुहल्ले में लगा दें वह भी नहीं हो सकता तो अपने घर के आसपास मौजूद किसी भी जगह पर लगा दें वह एक वृक्ष आने वाली पीढ़ियों के जीवन के लिए अमृत साबित होगा,, आज भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री मोदी जी कह रहे हैं कि एक वृक्ष मां के नाम,,, तो फिर इ...

किशोर की मौत पर जांच शुरू।।

Image
  इस बात पर गौर करते हुए तहसील दार प्रियंका रानी हरिद्वार ने खनन अधिकारी से शीघ्र ही समस्त खनन अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देष दिए हैं,, साथ ही इस मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके,,, अभी कुछ दिनों पूर्व जिला प्रशासन हरिद्वार द्वारा नवोदय नगर को जल आपदा से बचाने हेतु नदी से खनन हेतु एक टेंडर जारी किया था,, जिसमें कि खनन करने वालों से एक करोड़ अस्सी लाख़ रुपए राज्स्व में जमा कराने की चर्चा है,, इसे कहते है आपदा से अवसर,, क्यों कि पिछले साल भी भारी धन राशि खनन के लिए राज्स्व को प्राप्त हुई थी लेकीन नवोदय नगर को आपदा से बचाने हेतु जिला प्रशासन या आपदा प्रबंधन द्वारा कोइ भी ठोस कारगर कदम नहीं उठाए गए,,,

धू धू कर जल उठी कार फायर यूनिट ने पाई सफलता।फायर यूनिट मायापुर हरिद्वार।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक। आज दिनांक 07 जुलाई 2024 को सिटी कंट्रोल रूम से हरिद्वार- नजीबाबाद मार्ग पर एक कार में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर स्टेशन मायापुर से एक फायर यूनिट घटनास्थल पहुंची तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को फोम का प्रयोग करते हुए पूर्ण रूप से बुझाकर शांत किया।  इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई।  सड़क मार्ग पर अत्यधिक वाहनों का दबाव था, फायर यूनिट द्वारा सूझ-बूझ से कार्य करते हुए आग को आसपास अन्य गाड़ियों में फैलने से बचाया गया।