डॉ शिव कुमार गुप्ता की म्रत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर! (जालौन उ. प्र). स. संपादक शिवाकांत पाठक!
गरीबों के लिए वरदान साबित होने वाले बहुत ही कम खर्च में मरीज को ठीक करने में माहिर डॉ शिवकुमार की नामौजूदगी की भरपाई शायद कभी भी नहीं की जा सकती आध्यात्मिक विचारों के धनी होने के साथ साथ श्री राम चरित मानस का प्रतिदिन अध्यन करने वाले सरल स्वभाव के धनी डॉ शिवकुमार गुप्ता जी की मृत्यु की सूचना ने प्रत्येक जन मानस को झझकोर कर रख दिया क्यों कि हर समय प्रभु राम की कथा का वर्णन कर वे लोगों के अज्ञान रूपी अंधकार में नई चेतना प्रदान करने का कार्य करते थे मानवता की साक्षात मूर्ति साबित होने वाले डॉ शिवकुमार जी के निधन की खबर सुनकर वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार में शोक की लहर दौड़ गई व उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्म शांति हेतु दो मिनट का मौन रख कर उनके परिजनों को दुख की घड़ी में साहस प्रदान करने हेतु ईश्वर से याचना की गई शोक सभा में स. संपादक शिवाकांत पाठक, अर्धेंदु दास, मुस्कान देहरादून, गुलफाम अली, मोहसिन अली , इंतजार रज़ा सौकिन अली , अनीता गिरी आदि मौजूद रहे!
एक दिन पूर्व आया था बुखार कल अचानक तबियत बिगड़ते ही ले जाया गया कानपुर रास्ते मे तोड़ा दम,30 वर्षो से नगर क्लीनिक में मरीजों का उपचार करते रहे थे व तीन दिन पहले तक हर दिन सैकड़ो मरीजों का उपचार करते रहे,चन्द दिन पहले उक्त डॉक्टर शिवकुमार गुप्ता के छोटे भाई डॉक्टर रमेश की भी मृत्यु चोट लगने के कारण हुई थी आस पास क्षेत्र के सैकड़ो मरीजों का पूरे कोविड काल मे मेहनत कर उपचार करते रहे ! वे सदैव सभी के दिलों में रहेंगे !
He was a great man!! May his soul rest in peace ��
ReplyDeleteHe was a great man!! May his soul rest in peace 🙏
ReplyDeleteHe was a great man!! May his soul rest in peace 🙏
ReplyDeleteHis contributions shall be remembered. May he Rest In Peace.
ReplyDeleteHis contributions shall be remembered. May he Rest In Peace.
ReplyDeleteGod make such doctors in a century.May the soul rest in peace🙏
ReplyDelete