Posts

Showing posts from January, 2023

नवोदय नगर में छा गई शोक की लहर! नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! नदोदय नगर गणेश एनक्लेव गली नंबर दो में बेहद मिलनसार आर के नौटियाल जी का अचानक ह्रदय गति रुक जाने के कारण सुबह करीब छः बजे  देहांत हो गया उनकी उम्र लगभग 63 वर्ष थी  की वे किसी भी तरह की बीमारी से ग्रस्त नहीं थे उनके एक बेटा एवम एक बेटी है जो कि दिल्ली में जॉब करते हैं ,, नौटियाल जी बेहद शांत स्वभाव के हंसमुख , मिलंसार व्यक्ति होने के साथ साथ व्यवहारिक भी थे! सिर्फ इंशानो से ही नहीं वल्कि जानवरो से भी वे असीम स्नेह रखते थे  ,, उनके निधन की खबर पाते ही नवोदय नगर में शोक की लहर दौड़ गई शोकाकुल परिवार को सांत्वना एवम ढाढस बंधाने,, नगर के,, समाज सेवी दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि,, स . संपादक शिवाकांत पाठक वी एस इन्डिया न्यूज,, महावीर गुसाईं , कुलदीप, तेज सिंह,, मनोज दुबे, चेतन शर्मा आदि लोग उनके घर पहुंचे व ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवम उनके परिवार को साहस प्रदान हेतु प्रार्थना की! ॐ शांति शांति शांति 🙏🙏🙏

विभिन्न मामलों में हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही, 03 अभियुक्त दबोचे ! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक? ( कोतवाली रानीपुर ) संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की तलाश हेतु चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के क्रम में पुलिस टीम ने रानीपुर क्षेत्र से अभियुक्त उमेश गुप्ता पुत्र नर सिंह गुप्ता निवासी मकान नंबर 868 विष्णु लोक कॉलोनी रानीपुर को 01 अवैध चाकू के साथ दबोचा।  ( थाना सिडकुल ) पुलिस टीम ने गस्त के दौरान अभियुक्त बंटी पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम कोटा थाना नागल जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल नसीम कबाडी का गोदाम सिडकुल हाइवे थाना सिडकुल हरिद्वार को 44 पव्वे देशी शराब के साथ धर दबोचा। ( कोतवाली रुड़की ) वांछित/ वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे प्रयासों के बीच पुलिस टीम ने वारंटी अभियुक्त आकाश पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम शंकरपुरी रुड़की को हिरासत में लिया। अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

उत्तराखंड की झांकी देश में प्रथम धामी ने कहा हम सबके लिए गौरव की बात! देहरादून!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! ( कर्तव्य पथ पर पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी ने प्रथम स्थान पाकर बनाया इतिहास )        गणतंत्र दिवस परेड को अभी तक राजपथ के नाम से जाना जाता था, किंतु इस वर्ष उसका नाम बदलकर कर्तव्य पथ रखा गया है। नाम बदलने के बाद कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की यह। पहली परेड थी, जिसमे उत्तराखंड की झांकी मानसखंड को देश मे प्रथम स्थान  मिलने से इतिहास में उत्तराखंड राज्य का नाम दर्ज हो गया है। ( सीएम ने दी बधाई, हम सभी के लिए गौरव का पल ) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि हम सबके लिए गौरवशाली पल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुराणों में गढ़वाल का केदारखंड और कुमाऊं का मानसखंड के रूप में वर्णन किया गया है। स्कंदपुराण में मानसखंड के बारे में बताया गया है। जागेश्वर मंदिर की बहुत धार्मिक मान्यता है।   प्रधानमंत्री जी ने हमेशा अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करने की बात कही है। प्रधानमन्त्री जी के नेतृत्व में सांस्कृतिक नवजागरण में उत्तराखंड सरकार भी काम कर रही है। मान...

अवैध खनन मानव जीवन के लिए अभिशाप ,,मैं प्रथ्वी हूं तुम्हारी मां मुझे बचा लो वरना,,,,,?

Image
  रिपोर्ट रणविजय कुमार उत्तराखंड  क्राइम रिपोर्टर ! स. संपादक शिवाकांत पाठक! रात्रि होते ही स्टेट नदी पेंटागन मॉल के पास बड़ी बेदर्दी के साथ किया जाता है प्रथ्वी का दोहन जिम्मेदार खनन अधिकारी , एवम प्रशासनिक अधिकारी भी अपना मौन भंग नहीं करना चाहते क्यों ? जब कि जब तक प्रथ्वी है तभी तक मानव जीवन का अस्तित्व है यदि हम राष्ट्र के प्रति समर्पित हैं तो फिर सोचिए कि जब प्रथ्वी ही नहीं रहेगी तो देश कैसे रहेगा ?   हाईकोर्ट ने कहा था कि अवैध खनन व चोरी से खनन दोनों अलग-अलग अपराध हैं। अवैध खनन पर माइंस एंड मिनरल एक्ट के तहत आपराधिक कार्यवाही की जा सकती है और चोरी से अवैध खनन के अपराध पर आईपीसी के तहत पुलिस केस चलाया जा सकता है। कानून में कोई रोक नहीं है। मगर एक ही अपराध में दोहरी आपराधिक कार्यवाही नहीं कही जा सकती। कोर्ट ने कहा कि पुलिस रिपोर्ट पर मजिस्ट्रेट संज्ञान ले सकता है और पुलिस रिपोर्ट पर अधिकृत प्राधिकारी कंप्लेंट केस कायम कर सकता है। अपराध की विवेचना का काम पुलिस का है। कोर्ट ने कहा कि एफआईआर दर्ज करने पर माइंस एंड मिनरल एक्ट की धारा 22 रोक नहीं लगाती। कोर्ट ने कहा अ...

आर्यन हेरिटेज स्कूल में बच्चों ने किए हैरत अंगेज प्रदर्शन! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आर्यन हेरिटेज स्कूल में प्रबंधक  श्री वसुमित्र त्यागी और प्रधानाचार्या श्रीमती वन्दना त्यागी  ने ध्वजारोहड़ किया !  एवम बच्चों ने राष्ट्रीय गान गाकर तिरंगे को सलामी दी तत्पश्चात मां सरस्वती पूजन मेंवसु त्यागी विद्यालय प्रबंधक ने दीप प्रज्वलित किया एवम बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक कार्यक्रम मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए पिरामिड देख लोगों दांतो तले उंगलियां दबा लीं!   गीत, नाटक, हास्य कविताएं आदि प्रस्तुत करने के उपरांत  वसंत पंचमी के त्योहार को मानते हुए पतंग महोत्सव भी संपन्न हुआ स्कूल में बच्चों ने घर की तरह अपनापन देख खुद को बेहद खुस महसूस किया,,  आपको बता दें कि आर्यन हेरिटेज स्कूल शिक्षा के मामले में अद्वितीय माना जाता है साथ ही बच्चों को से संस्कार भी मिलते हैं जो कि आज के समय में विलुप्त होते प्रतीत होते हैं ! सी बी एस सी बोर्ड के साथ साथ योग्य शिक्षकों के  द्वारा की जा रही लगातार मेहनत के चलते विद्यालय के छात्र छात्राओं की प्रतिभा एक मिशा...

महिलाओ की सुरक्षा के लिए सशक्त माध्यम है गौरा शक्ति ऐप! रीमा शाहीन एडवोकेट! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! वी एस इन्डिया न्यूज चैनल के उत्तराखंड प्रभारी मुकेश राणा से एक भेंट के दौरान रीमा शाहीनएडवोकेट ने कहा  कि  उम्मीद है कि महिलाओं के स्व रजिस्ट्रेशन की यह सुविधा प्रधानमंत्री  द्वारा महिला सुरक्षा के लिए बेहतर ईको सिस्टम विकसित करने के विजन के अनुरूप कामकाजी महिलाओं में सुरक्षा की भावना बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।     उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण के दृष्टिगत सरकारी एवं गैरसरकारी कार्यालयों में कामकाजी महिलाओं को इस एप में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि महिलाओं की सुरक्षा हो सके  इसका व्यापक स्तर पर प्रचार एवं प्रसार भी किया जाना अवश्य है ! किसी भी कार्यालय में कार्यरत महिलाएं उत्तराखंड पुलिस ऐप में दिए गए विकल्प गौरा शक्ति से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं।  सभी जनपदों में इसके लिए संगोष्ठियों एवं अन्य प्रचार माध्यमों से प्रचारित किया जा रहा है!  इस एप में रजिस्ट्रेशन करने वाली सभी महिलाओं की रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी को गोपनीय रखा जाएगा। इसके लिए प्रत्येक जनपद में एक महिला सब इंस्प...

पहली बार किसी आई पी एस अधिकारी ने मां गंगा घाट को लिया गोद ,, क्यों ??? धरम नगरी हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक ! ( एसएसपी श्री अजय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर मंत्रोच्चार के बीच विष्णुघाट को लिया गोद ) सिटी क्षेत्र के तमाम पुलिस अधिकारियों ने  कार्यकर्म में बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा पुलिस विभाग द्वारा चला सफाई अभियान ! गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आज एसएसपी श्री अजय सिंह की प्रेरणा से हरिद्वार पुलिस ने "स्वच्छ भारत अभियान" में अपनी छोटी सी भूमिका तय करते हुए हर की पैड़ी के निकट स्थित विष्णुघाट को गोद लिया।  क्यों कि पूर्व जन्मों के कृत कर्मो के परिणाम स्वरूप ही मनुष्य शुभ अशुभ कार्य करने की प्रेरणा ईश्वर के द्वारा निर्मित विधि विधान के अनुसार प्राप्त करता है ,, ईश्वर की बिना अनुकंपा के पत्ता भी नहीं हिल सकता साथ ही ,," जस क्षण रघुपति जस करें तस क्षण तस मति होय "":  मनुष्य के अंतरमन में प्रेरणाश्रोत केवल ईश्वर ही है , तभी तो हरिद्वार के इतिहास में तमाम कार्य ऐसे हुए जो कि वास्तव में चौंकाने वाले थे,, जैसे कि,,, सी एम पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड सरकार द्वारा आई पी एस अजय सिंह को अचानक हरिद्वार धरम नगरी की सुरक्षा की बागडोर संभालने की जिम्मेदारी सौंपना,,  जि...

बालिका दिवस पर सी एम धामी ने महिला खिलाडियों को किया सम्मानित ! देहरादून!

Image
  ( आर्यन हेरिटेज स्कूल आन्नेकी हरीद्वार प्रबंधक वसु त्यागी ने देश वासियों को दीं बधाइयां) संपादक शिवाकांत पाठक! पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर देहरादून में महिलाओं आयोजित सेमिनार में सम्मिलित होकर विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ियों को किया सम्मानित, पुष्कर सिंह धामी ने बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य एवं कौशल विकास आदि सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की हैं। जिनमें मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, खुशियों की सवारी, नंदा-गौरा कन्याधन योजना, मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना समेत मुख्यमंत्री महिला पोषण जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाएं सम्मिलित हैं। साथ ही आर्यन हेरिटेज स्कूल आन्नेकी हरिद्वार के प्रबंधक वसु त्यागी ने देश एवम प्रदेश वासियों को विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि बेटियां ही विश्व की सरंचना एवम मानव जीवन का आधार हैं ये विधाता की वह अनुपम भेंट हैं जिनकी कीमत मानव जाति कभी अदा नहीं कर सकती इसलिए इनके लालन पालन के साथ इनकी प्रतिभाओं को निखारना हम सभी का कर्तव्यबनता  है ...

अवैध शराब नाकाबिले बर्दाश्त,,जंगलों में सूंघते घूम रहीं हैं आबकारी विभाग की टीमें! हरीद्वार!

Image
   संपादक शिवाकांत पाठक! आबकारी विभाग हरिद्वार द्वारा जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अवैध जहरीली शराब के विरूद्ध अभियान को सफल बनाने हेतु आबकारी टीम ने पूरी तरह से कमर कस ली है ,,रात दिन जंगलों में खोजी टीमों ने घूम घूम कर हजारों लीटर कच्ची शराब , लहन आदि बरामद कर नष्ट किया ,, अभी हाल ही में आज आबकारी निरीक्षक खजान सिंह के कुशल नेतृत्व में लक्सर टीम ने पथरी नदी के किनारे करीब 700 किलो लहन नष्ट किया ,,सरकार द्वारा आबकारी विभाग का गठन करने के पीछे बहुत सारे कारण थे जिनमे से एक महत्वपूर्ण कारण यह भी था कि निजी फायदे के लिए बिना किसी डिग्री या गुणवत्ता सुनिश्चित किए बनने वाली अवैध शराब पर रोक लगाई जाए ताकि कोई भी व्यक्ति जहरीली शराब पीने से होने वाले नुकसान से बच सके,,,, हरिद्वार में जहरीली शराब कांड के हादसे के बाद यहां की भौगोलिक स्थिति से पूर्व परिचित प्रभा शंकर मिश्रा को हरिद्वार जनपद का कार्यभार संभालने हेतु  शासन ने नियुक्त किया ,,परिणाम स्वरूप आज अवैध शराब माफियाओं में खलबली मची हुई है ,,, आबकारी विभाग की टीम कब, कहां, किस समय पहुंच जा...

50 दिन पचास कार्य की श्रंखला में पार्क का उद्घाटन संपन्न!हरिद्वार!

Image
संपादक शिवाकांत पाठक ! शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने क्षेत्र के विकास के लिए शुरू किए गए 50 दिन 50 कार्यों की श्रृंखला में चौथे दिन शिवालिक नगर में D-100 के सामने वाले पार्क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने पालिकाध्यक्ष के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए, 30 वर्षो से ज्यादा समय में पहली बार हुए पार्क के सौंदर्यकरण पर हर्ष व्यक्त करते हुए राजीव शर्मा का फूल मालाओं और पुष्पगुच्छ से स्वागत अभिनंदन कर आभार प्रकट किया। लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है हमारा लक्ष्य है कि हमारी नगरपालिका स्वच्छ, सुंदर और विकसित बने, जिसके लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं।  उन्होंने बताया कि इस पार्क में सोलर लाइट, ओपन जिम, झूले, घास व पौधारोपण, बैंचें तथा घूमने के लिए पथ वे आदि आधुनिक सुविधाओं से तैयार किया गया है जिससे स्थानीय निवासियों विशेषत: बुजुर्गों व महिलाओं को घूमने व बच्चों को खेलने के लिए काफी सुविधाएं प्राप्त होंगी। इस अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड में समान रूप से ...