नवोदय नगर में छा गई शोक की लहर! नवोदय नगर हरिद्वार!

संपादक शिवाकांत पाठक! नदोदय नगर गणेश एनक्लेव गली नंबर दो में बेहद मिलनसार आर के नौटियाल जी का अचानक ह्रदय गति रुक जाने के कारण सुबह करीब छः बजे देहांत हो गया उनकी उम्र लगभग 63 वर्ष थी की वे किसी भी तरह की बीमारी से ग्रस्त नहीं थे उनके एक बेटा एवम एक बेटी है जो कि दिल्ली में जॉब करते हैं ,, नौटियाल जी बेहद शांत स्वभाव के हंसमुख , मिलंसार व्यक्ति होने के साथ साथ व्यवहारिक भी थे! सिर्फ इंशानो से ही नहीं वल्कि जानवरो से भी वे असीम स्नेह रखते थे ,, उनके निधन की खबर पाते ही नवोदय नगर में शोक की लहर दौड़ गई शोकाकुल परिवार को सांत्वना एवम ढाढस बंधाने,, नगर के,, समाज सेवी दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि,, स . संपादक शिवाकांत पाठक वी एस इन्डिया न्यूज,, महावीर गुसाईं , कुलदीप, तेज सिंह,, मनोज दुबे, चेतन शर्मा आदि लोग उनके घर पहुंचे व ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवम उनके परिवार को साहस प्रदान हेतु प्रार्थना की! ॐ शांति शांति शांति 🙏🙏🙏