विभिन्न मामलों में हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही, 03 अभियुक्त दबोचे ! हरिद्वार!

 


संपादक शिवाकांत पाठक?


( कोतवाली रानीपुर )



संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की तलाश हेतु चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के क्रम में पुलिस टीम ने रानीपुर क्षेत्र से अभियुक्त उमेश गुप्ता पुत्र नर सिंह गुप्ता निवासी मकान नंबर 868 विष्णु लोक कॉलोनी रानीपुर को 01 अवैध चाकू के साथ दबोचा। 


( थाना सिडकुल )



पुलिस टीम ने गस्त के दौरान अभियुक्त बंटी पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम कोटा थाना नागल जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल नसीम कबाडी का गोदाम सिडकुल हाइवे थाना सिडकुल हरिद्वार को 44 पव्वे देशी शराब के साथ धर दबोचा।


( कोतवाली रुड़की )



वांछित/ वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे प्रयासों के बीच पुलिस टीम ने वारंटी अभियुक्त आकाश पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम शंकरपुरी रुड़की को हिरासत में लिया। अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।



Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!