डाक विभाग की लापरवाही से नवोदय नगर में नहीं मिलती जरूरी चिट्ठियां ! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
चेयर मैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल ने बताया कि नवोदय नगर के पत्र एवम् अवस्यक डाक यहां के लोगों तक नहीं पहुंच रही है इसमें डाक विभाग की सोची समझी साजिश है क्यों कि रक्षा बंधन के समय पर भी ऐसा ही बाकिया हुआ था जिसमें मीडिया के साथ औरंगाबाद पहुंच कर जिम्मेदार अधिकारियों को स्वागत कराया गया था लेकिन कुछ दिनों तक सही चला और फिर वही ढाक के तीन पात वाला मामला सामने आया है इसके लिए जिलाधिकारी हरिद्वार से नवोदय नगर हरिद्वार की जनता ने मांग की है कि अति शीघ्र ही इस अव्यवस्था पर अंकुश लगाने हेतु शख्त निर्देश दें ,,क्यों कि तमाम आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेज जो कि खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा शिवालिक गंगा बिहार नवोदय नगर निवासी स. संपादक शिवाकांत पाठक को अभी कुछ ही दिनों पूर्व भेजे गए थे वे डाक विभाग द्वारा वापस कर दिए गए यह बहुत ही सोचनीय पहलू है ,, चेयर मैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल ने कहा कि आम जनता की डाक वापस कर अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता दर्शाते हुए पोस्ट मैन ने जो भी अपराध किया है उसे सजा अवश्य मिलनी चाहिए !!
विज्ञापन
Comments
Post a Comment