अवैध शराब के विरूद्ध अभियान रहेगा जारी ! प्रभा शंकर मिश्रा (जिला आबकारी अधिकारी हरीद्वार )
संपादक शिवाकांत पाठक !
हरीद्वार के आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने शिवाकांत पाठक उत्तराखंड से रूबरू होकर बताया कि पांच सितंबर की घटना के बाद से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कि करीब दो सौ से अधिक मुकदमे अवैध शराब निर्माण को लेकर लिखाए गए साथ ही हजारों लीटर लाहन नष्ट की गई अभियान लगातार जारी रहेगा राजस्व वसूली के बारे में उन्होंने बताया कि सितंबर से अभी तक करीब सौ करोड़ रुपए की बसूली की जा चुकी है आगे भी राजस्व वसूली में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी ,,
आपको बताते चलें कि,, प्रभा शंकर मिश्रा पहले भी जिला आबकारी अधिकारी के पद पर हरिद्वार में तैनात कर चुके इनके कार्य करने की शैली सबसे हट कर है अपने कर्तव्यों के निर्वहन करने में ये कभी पीछे नहीं हटते ,, कड़ी मेहनत इनकी कामयाबी का राज है !जिले की कमान संभालते ही अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है घने जंगलों में कब किस समय आबकारी विभाग की टीम पहुंच जाए यह बात किसी पता नहीं चल पाती क्यों कि सब कुछ अचानक होता है !
Comments
Post a Comment