बालिका दिवस पर सी एम धामी ने महिला खिलाडियों को किया सम्मानित ! देहरादून!
( आर्यन हेरिटेज स्कूल आन्नेकी हरीद्वार प्रबंधक वसु त्यागी ने देश वासियों को दीं बधाइयां)
संपादक शिवाकांत पाठक!
पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर देहरादून में महिलाओं आयोजित सेमिनार में सम्मिलित होकर विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ियों को किया सम्मानित,
पुष्कर सिंह धामी ने बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य एवं कौशल विकास आदि सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की हैं। जिनमें मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, खुशियों की सवारी, नंदा-गौरा कन्याधन योजना, मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना समेत मुख्यमंत्री महिला पोषण जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाएं सम्मिलित हैं।
साथ ही आर्यन हेरिटेज स्कूल आन्नेकी हरिद्वार के प्रबंधक वसु त्यागी ने देश एवम प्रदेश वासियों को विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि बेटियां ही विश्व की सरंचना एवम मानव जीवन का आधार हैं ये विधाता की वह अनुपम भेंट हैं जिनकी कीमत मानव जाति कभी अदा नहीं कर सकती इसलिए इनके लालन पालन के साथ इनकी प्रतिभाओं को निखारना हम सभी का कर्तव्यबनता है !
विज्ञापन
Comments
Post a Comment