बजाज फाइनेंस के नाम परऑन लाइन अवैध वसूली! हरीद्वार
आन लाइन ठगी करने वालों ने एक विशेष तरीका अख्तियार करते हुए आन लाइन लोन का खेल शुरू किया है जिसमे फाइल चार्ज पांच सौ रुपए एवम एक हजार रूपए पहली किश्त भेजने को कहा गया जब उपभोक्ता द्वारा भेज दिया गए तो एक लेटर भेजा गया जिसमे लोन स्वीकृत बताया गया था साथ ही दुबारा दो हजार नौ सौ निन्यानवे रूपये फिर डिमांड की गई जिस पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत इकाई हरीद्वार के अध्यक्ष शिवाकांत पाठक ने कड़े फैसले लेते हुए इस मामले के उपभोक्ता न्यायालय में ले जाने की बात पर जोर देते हुए कहा कि इस तरह की धोखा धडी करने वालों को कानूनी सबक सिखाया जाना बेहद आवश्यक है !
Comments
Post a Comment