50 दिन पचास कार्य की श्रंखला में पार्क का उद्घाटन संपन्न!हरिद्वार!




संपादक शिवाकांत पाठक !



शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने क्षेत्र के विकास के लिए शुरू किए गए 50 दिन 50 कार्यों की श्रृंखला में चौथे दिन शिवालिक नगर में D-100 के सामने वाले पार्क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने पालिकाध्यक्ष के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए, 30 वर्षो से ज्यादा समय में पहली बार हुए पार्क के सौंदर्यकरण पर हर्ष व्यक्त करते हुए राजीव शर्मा का फूल मालाओं और पुष्पगुच्छ से स्वागत अभिनंदन कर आभार प्रकट किया।

लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है हमारा लक्ष्य है कि हमारी नगरपालिका स्वच्छ, सुंदर और विकसित बने, जिसके लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं।  उन्होंने बताया कि इस पार्क में सोलर लाइट, ओपन जिम, झूले, घास व पौधारोपण, बैंचें तथा घूमने के लिए पथ वे आदि आधुनिक सुविधाओं से तैयार किया गया है जिससे स्थानीय निवासियों विशेषत: बुजुर्गों व महिलाओं को घूमने व बच्चों को खेलने के लिए काफी सुविधाएं प्राप्त होंगी। इस अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड में समान रूप से कार्य किए जा रहे हैं क्षेत्र में कई सड़कों के निर्माण कार्य गतिमान है और जो शेष कार्य रह गए हैं उन्हें भी शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, सभासद पंकज चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष विरेंद्र बोरी, समाजसेवी संजीव गुप्ता, शशि भूषण पांडे, रितु ठाकुर, एस पी भनोट, अखील रंजन, सी पी बाली, संतोष, राकेश राणा, दीपक चौहान, अंशुल शर्मा, संचित डागर, रिचा शर्मा, वेदान्त चौहान, आशीष रस्तोगी, हरिनाम कटियार, दिनेश चौहान, सुखपाल प्रजापति, रामपाल सिंह, शुभम गुप्ता, बालकृष्ण, जिले सिंह, एन सी अग्रवाल, अरुण पंडित, रिंकी, एस एन शर्मा , समीर गुप्ता, गजेंद्र सिंह, गौरव रस्तोगी, अनेक क्षेत्रवासी व कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।






Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!