साइबर क्राइम ब्रांच में कि गई शिकायत शीघ्र पकड़े जाएंगे अपराधी! एस एस पी क्राइम ब्रांच!
उत्तराखंड के हरीद्वार मेंआज शिवालिक गंगा बिहार में एक व्यक्ति के साथ आन लाइन ठगी को लेकर की गई शिकायत पुलिस प्रशासन पूरी तरह सफलता की ओर है तमाम काल डिटेल निकलवाने के बाद उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे ! पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि जिस व्यक्ति का फोन आया था उसका मोबाइल नंबर 75950 89144 है साथ ही फोटो भी जो व्हाट्स एप पर डी पी में लगा रखा है वह भी दिखाया गया,,
ऑन लाइन ठगी के इस मामले को लेकर प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है !
Comments
Post a Comment