अरे ओय सांभा कितना इनाम रखे है सरकार हम पर ? सरदार ये सब छोड़िए अब जेल चलते हैं ,,,,,!
स .संपादक शिवाकांत पाठक !
( कप्तान साहब के कुशल नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस बन गई हनुमान तभी तो कहते हैं मेरा भारत महान )
कोतवाली लक्सर ने अपनी सूझबूझ से एस एस पी अजय सिंह द्वारा इनामी बदमाशों की धर पकड़ अभियान के तहत हत्या के प्रयास में वांछित ₹5000 का इनामी अभियुक्त दबोचा
इनामी/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा ₹5000 के इनामी अभियुक्त साजिद उर्फ कुट्टर पुत्र जाकिर निवासी ग्राम खण्डजा कुतुबपुर, लक्सर को दबोचा गया।
पुलिस टीम में एस एच ओ अमरजीत सिंह
उप निरीक्षक अंकुर शर्मा,,
कांस्टेबल अनिल
( 5000/ रुपए का इनामी जोड़ा आया पुलिस टीम की गिरफ्त में )
( जमीन धोखाधड़ी प्रकरण में फरार चल रहे थे पति-पत्नी )
विगत एक साल से लगातार ठिकाना बदलकर फरार चल रहे ₹5000/- के इनामी पति-पत्नी को पुलिस टीम ने दबोचने में सफलता हासिल की। आरोपी पति-पत्नी पर जमीन की धोखाधड़ी सम्बन्धी प्रकरण में थाना पथरी में मु0अ0सं0 64 /22 धारा 420,120B, 465 ipc दर्ज है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी,
कांस्टेबल सत्येंद्र शर्मा,
कांस्टेबल जयपाल,सीआईयू टीम से हेड कांस्टेबल सुंदर , कांस्टेबल वसीम शामिल रहे !
Comments
Post a Comment