जिला प्रशासन से मांग,,,हाड़ कपाऊ ठंड में दहल उठा हरीद्वार कैसे स्कूल जाएंगे कक्षा 9 से 12 वीं क्लास में बच्चे ! हरिद्वार !
( ऐतिहासिक सर्दी में बच्चो ने लगाई गुहार कुछ तो रहम करे सरकार )
थोड़ा सोचिए यदि भयानक कोहरे के कारण बच्चों की बस में कोई हादसा होता है तो क्या गुजरती है एक परिवार पर ,,
गौर करें
संपादक शिवाकांत पाठक!
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं को लागू करने एवम् अवैध भू माफियाओं के खिलाफ शाख कार्यवाही हेतु जो भी कदम उठाएं हैं वे आम जनमानस के बीच एक सराहनीय कदम माना जा रहा है साथ ही अभी हाल ही में अपने विवेकानुसार भयानक सर्दी को देखते हुए बच्चो की छुट्टियां भी की गई थी लेकन अभी हाल ही में शीत दिवस का एलो अलर्ट होने से हरिद्वार जनपद के तमाम बुद्धि जीवी व्यक्तियों , बच्चों ने जिलाधिकारी हरीद्वार से निवेदन किया है कि इस भयानक सर्दी को देखते हुए पुन: अपने विवेक के अनुसार राष्ट्र के भविष्य कहलाने वाले बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए अवकाश हेतु समस्त स्कूलों को 12 वीं क्लास तक निर्देश करें ताकि बच्चे सर्दी के प्रकोप से बच सके !
मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी पर गौर करें 👇
कोहरे के कारण हुए एक्सिडेंट
मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 3 घंटों में राज्य के उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों के कुछ स्थानों में शीत दिवस की स्थिति बनी रहेगी तथा उधमसिंह नगर एवं हरिद्वार जनपद के कुछ भागों में घने से उधला कोहरा छाए रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 3 घंटों में राज्य के उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों के कुछ स्थानों में दिवस की स्थिति बनी रहेगी तथा उधमसिंह नगर एवं हरिद्वार जनपद के कुछ भागों में घने से उधला कोहरा छाए रहने की संभावना है।
वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार हर घटना के पूर्व भी अपने विचार लेखनी के माध्यम से व्यक्त करने का प्रयास करता है
आप भी राष्ट्र,, प्रदेश, जनपद की सुरक्षा के लिए अपने विचार हमको भेजें भरोसा रखें कि आप भारत देश के एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं और हम आपके साथ हैं
Comments
Post a Comment