आई पी एस अजय सिंह के नेतृत्व में अपराध जगत के लिए अभिशाप साबित होती हरीद्वार पुलिस !

 



संपादक शिवाकांत पाठक !



3 नवंबर 2022 को धरम नगरी हरीद्वार की सुरक्षा का जिम्मा लेने वाले आई पी एस अजय सिंह ने कार्यभार ग्रहण करते ही एक पत्रकार वार्ता में कहा कि 👉  ( हरिद्वार पहुंचकर  कार्यभार संभालने के बाद आई पी एस अजय सिंह ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग रहेगी )👈


उस समय पर तमाम आम जनता या साधारण व्यक्ति यह कहते हुए देखे गए थे कि शुरुआत में सभी कप्तान ऐसा कहते हैं ,, लेकिन ऐसा हुआ नहीं क्यों कि बहुत कुछ विशेषताएं परखने के बाद उत्तराखंड प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अजय सिंह के हांथ में हरिद्वार जनपद की बागडोर सौंपी थी पूर्व जन्मों के अनंत पुण्य कार्यों के कारण उच्च एवम् सर्वोच्च पद प्राप्त होता क्यों कि जैसे भारत कृषि प्रधान देश है वैसे ही संसार कर्म प्रधान है ऐसा शास्त्रों, पुराणों, वेदों का मत है और सभी प्राचीन ग्रंथो का सार श्रीमद भगवत गीता में स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन से कहा है कि कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन: तो आप अब समझ गए होंगे कि कर्म ही प्रधान है ,, साथ ही पूजा, सम्मान , प्रशंसा सिर्फ कर्म की होती है पद की नहीं ,, लेकिन आप कहेंगे कि पद ही श्रेष्ठ होता है कर्म नहीं ,,, तो आप बताएं कि पितामह ब्रम्हा की पूजा अर्चना क्यों नहीं होती वे तो श्रष्टि के रचयिता हैं ? 


एस एस पी अजय सिंह ने वास्तव में जो कहा था वही करके दिखलाया है और भविष्य में भी अब हरीद्वार जनपद वासियों को पूर्ण विश्वास है कि अपराध मुक्त उत्तराखंड का सपना अवश्य पूरा होगा 👇 इसी क्रम में एक और शख्त कदम ,,,गोली मारकर हत्या करने सम्बन्धित प्रकरण का हरिद्वार पुलिस ने पांच दिनों के भीतर किया सफल अनावरण,,पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दी गई वारदात में शामिल 10,000/-रुपए के इनामी को पिता सहित दबोचा ,,पुलिस टीम ने पिता-पुत्र से घटना में प्रयुक्त 315 बोर तमंचा व 32 बोर तमंचा मय 02 अदद खोखा कारतूस व मोटर साइकिल भी की बरामद एसएसपी श्री अजय सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया घटनाक्रम का खुलासा, पुलिस टीम के लिए 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा,,थाना खानपुर क्षेत्रान्तर्गत  दिनांक 6 जनवरी को अभियुक्तों द्वारा ग्राम प्रह्लादपुर निवासी सोहनवीर उर्फ सोमवीर की गोली मारकर हत्या सम्बन्धित प्रकरण का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने घटना में शामिल ग्राम प्रह्लादपुर निवासी 10,000/- रुपए का इनामी अभियुक्त सुमित कुमार पुत्र सनत कुमार व सनत कुमार पुत्र कंवरपाल को घटना में प्रयुक्त दो  तमंचे, दो कारतूस व मोटर साइकिल सहित दबोचने में कामयाबी हासिल की।उक्त गोलीकांड की सूचना मिलने पर एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह व जनपद के अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे थे तथा घटनास्थल का मुआयना करने के पश्चात खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी।घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह द्वारा मुकदमें में नामजद अभियुक्त सुमित कुमार पर दस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने आपसी समन्वय बनाकर कड़ी मेहनत के साथ लगातार संभावित जगहों पर दबिश देकर तकनीकी मदद एवं सुत्रों से जानकारी संकलित कर दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया।


विज्ञापन






Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!