सूचना का अधिकार अधिनियम की धज्जियां उड़ाते खाद्य आपूर्ति विभाग के कुछ लोग ! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक
हरिद्वार के ज्वालापुर तहसील में स्थित खाद्य आपूर्ति विभाग से विगत कई माह पूर्व मांगी गई सूचना को अब तक प्रदान न किए जाने पर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं सबसे अहम बात तो यह है कि खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा भेजी गई डाक सूचना मांगने वाले के पास नहीं पहुंचती वापस विभाग को लौटा दी जाती है इसे हांथो की सफाई कहें या कोई चमत्कार ,,लेकिन जो भी यह बात बेहद चौंकाने वाली है क्यों कि एक सूचना जो कि सुभाष नगर कोटेदार से संबधित थी वह जब प्राप्त नहीं हुई तो सूचना ग्राही स्वयं खाद्य आपूर्ति विभाग पहुंचे तो जवाब यही मिला कि वह तो वापस आ गई लेकिन जब उन्होंने कहा कि मुझे रिसीव कराकर दे दीजिए तो मना कर दिया गया जो कि सब कुछ कैमरे ने न जाने कैसे कैद हो गया,, , जिससे स्पष्ट हुआ कि कोई विशेष महत्व पूर्ण तथ्य छिपाने की कोशिश कर रहे है खाद्य आपूर्ति विभाग के खाद्य निरीक्षक ज्वालापुर ,, लेकिन भुक्तभोगी ने कहा कि इस बात की शिकायत जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय हरीद्वार से की जाएगी ताकि कानून एवम् नियमों का पालन हो सके !
Comments
Post a Comment