गजब,,मानवीयता का अद्वितीय उदाहरण,,,मासूम बच्चों को सकुशल किया बरामद! हरिद्वार !

 



संपादक शिवाकांत पाठक!




जरा गौर से देखिए कितने असीम सुख का अनुभव कर रहा है बेटे को पाकर उसका पिता 👇 



गुम हो जाना,, लापता हो जाना, अपहरण होना आदि तमाम बातें अपराध की श्रंखला में वृद्धि का द्योतक मानी जाती हैं क्यों कि हरिद्वार में एस एस पी अजय सिंह द्वार जनपद की सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग की कमान संभालते ही अचानक ही अपराधियों में खलबली मच गई , वारंटी हों या फिर जिलाबदर , अवैध शराब के व्यापारी हों या फिर अवैध खनन ,, साथ ही भगवान का रूप माने जाने वाले बच्चों के प्रति भी पुलिस विभाग की सहानुभूति एवम् कर्तव्य परायणता आज आम जनमानस के बीच एक अनोखी पहचान बनाने में कामयाब हो चुकी है ,,  आपको बता दें कि बच्चो का गुम होना एज पारिवारिक दायित्व की उदासीनता को दर्शाता है अनुशासन एवम् संस्कारो पर सवाल खड़े करता है जिसमें यदि पुलिस विभाग आज पूरी मानवीयता के साथ समाज के इस मामले में साथ है तो यह अवश्य ही हरिद्वार पुलिस की ओर से सराहनीय क़दम व मानवता पूर्ण कार्य है जिसे भुलाना असम्भव है ,,,

 



 

दिनांक 13 जनवरी को दादूपुर गोविंदपुर कोतवाली रानीपुर निवासी शहाबुद्दीन पुत्र अली हसन द्वारा अपने पुत्र जुबेर उम्र 8 वर्ष व अन्य बालक अदनान पुत्र इंतजार उम्र 12 वर्ष के दिनांक 12.1.2023 को समय 11:00 बजे  घर से बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में शिकायत दी गई। 


प्रार्थनापत्र के आधार पर कोतवाली रानीपुर में मुकदमा अपराध संख्या 14/23 धारा 363 भा. द. वि. स. के अन्तर्गत दर्ज कर गठित की गई पुलिस टीम ने लगातार 48 घंटे की भागादौड़ी के बाद गुमशुदा बच्चों को रेगुलेटर पुल बहादराबाद के पास से सकुशल बरामद किया गया। सी.डब्लू.सी. के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही की गई।


परिजन द्वारा बच्चों की सकुशल बरामदगी पर हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।


विज्ञापन






Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!