यातायात पुलिस हरिद्वार द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित! यातायात पुलिस हरीद्वार !
बच्चो के दिलों में समा गई पुलिस की मानवीयता
( हरिद्वार पुलिस द्वारा किया गया बेहद सराहनीय महत्व पूर्ण कार्य )
संपादक शिवाकांत पाठक !
एसएम पब्लिक स्कूल जगजीतपुर कनखल में छात्रों के मध्य पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए। अन्य प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को भी सांत्वना पुरस्कार देकर प्रशस्ति पत्र दिया गया।
बच्चों को यातायात जागरूकता पुस्तक कर यातायात जागरूकता के विषय में वाद संवाद किया गया व बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर उनको संतुष्ट किया गया। उक्त आयोजन के समय एआरटीओ हरिद्वार श्रीमती रश्मि पंत, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री राकेश रावत, निरीक्षक यातायात विकास पुंडीर मौके पर मौजूद रहे।
निवेदन 🙏 इस तरह की प्रतियोगिताएं किसी भी स्कूल विशेष के लिए नहीं अपितु सार्वजनिक रूप से ऑन लाइन द्वारा यदि भविष्य में की जाए तो तमाम उन मेधावी छात्रों के साथ साथ मध्यम वर्ग के बच्चो में छिपी प्रतिभाएं भी सामने आ सके एवम उनका मनोबल ऊंचा हो सके 🙏 स. संपादक शिवाकांत पाठक, वी एस इन्डिया न्यूज परिवार हरीद्वार उत्तराखंड 🙏
विज्ञापन
Comments
Post a Comment